1930 सेव कर लिया? नहीं तो पढ़ लीजिए हरियाणा पुलिस का नया PVR फॉर्मूला

साइबर ठगी के बढ़ते खतरे के बीच हरियाणा पुलिस ने आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक नया और बेहद कारगर PVR फॉर्मूला लॉन्च किया है। गुरुग्राम के टाउनहॉल में आयोजित कार्यक्रम में डीजीपी ओपी सिंह ने इस तीन स्टेप वाले डिजिटल सेफ्टी फॉर्मूले को जनता के सामने पेश किया।

इस मौके पर पुलिस अधिकारी, छात्र, व्यापारी और सैकड़ों नागरिक मौजूद रहे। डीजीपी ने साफ कहा कि आज के साइबर ठग तकनीक से नहीं, बल्कि इंसान की कमजोरी से हमला करते हैं।

ठग पहले दिमाग पर वार करते हैं, मोबाइल बाद में – DGP

डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि हर साइबर ठगी के पीछे छह मानसिक ट्रिगर काम करते हैं.
डर, जल्दबाजी, अंधविश्वास, जिज्ञासा, लालच और लापरवाही। उन्होंने कहा कि जैसे ही इंसान इनमें से किसी एक ट्रिगर में फंसता है, ठग अपना काम कर जाता है।
PVR फॉर्मूला इन्हीं छह ट्रिगर्स को दो सेकेंड में तोड़ देता है।

क्या है PVR फॉर्मूला? जानिए तीन आसान स्टेप
1. रुकिए (Pause)

कोई भी अनजान कॉल, SMS, व्हाट्सएप मैसेज या लिंक आए—तुरंत प्रतिक्रिया न दें।
दो सेकेंड रुकना आपकी पूरी गाढ़ी कमाई बचा सकता है।
ठग आपकी जल्दबाजी का फायदा उठाता है।

2. जांचिए (Verify)

कॉल करने वाले का नंबर गूगल पर सर्च करें।
किसी भी लिंक को खोलने से पहले उसका URL ध्यान से पढ़ें।
कोई भी बैंक, पुलिस या सरकारी विभाग फोन पर कभी OTP, पिन या पासवर्ड नहीं मांगता।

3. रिपोर्ट करें (Report)

अगर जरा सा भी शक हो, तुरंत नेशनल साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें।
डीजीपी ने बताया कि कई मामलों में 60 सेकेंड के भीतर खाते को फ्रीज कर दिया जाता है और बिना FIR के भी पैसा वापस दिलाया जाता है।

हरियाणा देश का पहला राज्य, जहां बिना FIR होता है रिफंड

डीजीपी ओपी सिंह ने जानकारी दी कि—

  • हर जिले में अलग साइबर थाना काम कर रहा है
  • 24×7 हेल्पलाइन 1930 पूरी तरह एक्टिव है
  • विशेष साइबर फोरेंसिक लैब बनाई गई हैं
  • अब तक 4000 से ज्यादा साइबर एक्सपर्ट पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं
  • हरियाणा देश का पहला राज्य है, जहां बिना FIR के ठगी का पैसा वापस कराया जा रहा है

एक साल में 127 करोड़ रुपए वापस, ठगों में मचा हड़कंप

डीजीपी ने बताया कि पिछले एक साल में 1930 हेल्पलाइन के माध्यम से 127 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी रकम नागरिकों को वापस दिलाई गई है।

उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा—

अब ठग कहीं भी छिपा हो, हरियाणा पुलिस उसे ढूंढ कर निकालेगी।

लोगों ने तुरंत 1930 सेव किया, PVR पोस्टर के साथ ली सेल्फी

कार्यक्रम के अंत में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने मोबाइल फोन में तुरंत 1930 सेव किया और PVR पोस्टर के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड की।

More From Author

गुरुग्राम में सरकारी अस्पताल बेहाल, डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों की बढ़ी मुश्किलें

गोवा क्लब अग्निकांड के बाद गुरुग्राम अलर्ट! DGP का सख्त आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *