IAS प्रदीप दहिया बने गुरुग्राम नगर निगम आयुक्त, सफाई और जल निकासी को बताया प्राथमिकता

गुरुग्राम। 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी प्रदीप दहिया ने बुधवार को गुरुग्राम नगर निगम (MCG) के नए आयुक्त (Commissioner) के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. इससे पहले वे झज्जर जिले में उपायुक्त के पद पर तैनात थे.

पहले भी गुरुग्राम में कर चुके हैं सेवा

  • प्रदीप दहिया के लिए गुरुग्राम नया नहीं है.
  • वे पूर्व में यहां अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए सचिव के तौर पर काम कर चुके हैं.
  • नगर निगम कार्यालय पहुंचते ही अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और शिष्टाचार भेंट की.

नए नगर आयुक्त की प्रमुख प्राथमिकताएं

पदभार ग्रहण करते ही प्रदीप दहिया ने अपनी कार्य योजनाओं को स्पष्ट किया। उनके मुताबिक, आने वाले समय में निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा:

  • सफाई व्यवस्था में व्यापक सुधार
  • डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की प्रभावी निगरानी
  • लिगेसी वेस्ट (पुराने कचरे) का त्वरित समाधान
  • ✅ मानसून से पहले जल निकासी व्यवस्था को मजबूत करना
  • ✅ जन समस्याओं के तेज और पारदर्शी समाधान पर फोकस

कामचोर कर्मचारियों को दी चेतावनी

नगर आयुक्त ने सख्त लहजे में कहा,

“हम पारदर्शिता और साफ नीयत से काम करने आए हैं। जो अधिकारी या कर्मचारी काम के आदी नहीं हैं, वे अब काम करने की आदत डाल लें।”

इन अधिकारियों की रही उपस्थिति

पदभार ग्रहण के दौरान निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे:

  • डॉ. बलप्रीत सिंह (अतिरिक्त आयुक्त)
  • महाबीर प्रसाद (अतिरिक्त आयुक्त)
  • विशाल कुमार, डॉ. जयवीर यादव, अखिलेश कुमार यादव, सुमित कुमार (संयुक्त आयुक्त)
  • संजीव मान (चीफ टाउन प्लानर)
  • विजय कुमार सिंगला (चीफ अकाउंट ऑफिसर)
  • विजय ढ़ाका (चीफ इंजीनियर), संजीव कुमार, मनोज कुमार, सचिन यादव (कार्यकारी अभियंता)

More From Author

ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुरुग्राम में डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द, अस्पतालों में 25% बेड रिजर्व

गुरुग्राम में सूटकेस मर्डर में 2 गिरफ्तार, हत्या का हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *