हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए मानेसर नगर निगम में नए आयुक्त की नियुक्ति कर दी है। प्रदेश सरकार द्वारा रविवार देर रात जारी आदेश के अनुसार 2020 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप सिंह को मानेसर नगर निगम आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वर्तमान आयुक्त आयुष सिन्हा का तबादला कर उन्हें फरीदाबाद के जिला उपायुक्त पद पर नियुक्त किया गया है।
नई नियुक्ति के साथ यह माना जा रहा है कि निगम में लंबित कई महत्वपूर्ण टेंडर प्रक्रियाएँ अब तेजी से आगे बढ़ सकेंगी। प्रदीप सिंह मंगलवार या बुधवार को अपना नया पदभार संभाल सकते हैं।

गुरुग्राम प्रशासन से पहले भी जुड़ाव
आईएएस प्रदीप सिंह हरियाणा कैडर के अधिकारी हैं और मूल रूप से भी हरियाणा से ही संबंध रखते हैं। गुरुग्राम जिला उनके लिए नया नहीं है, क्योंकि वह इससे पहले सोहना और पटौदी के एसडीएम के रूप में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं।
नूंह में वह अतिरिक्त उपायुक्त (ADC) और जिला परिषद के सीईओ के पद पर कार्यरत थे। अब मानेसर नगर निगम आयुक्त की भूमिका संभालने के बाद उनसे कई विकास कार्यों में गति आने की उम्मीद है।
