गुड़गांव में इन जगहों पर गड्ढों से बढ़ा खतरा… कब मिलेगा सफर में राहत?

गुरुग्राम। सेक्टर 65 कादरपुर रोड की खस्ता हालत ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है। मानसून सीजन बीत जाने के बावजूद सड़क मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जगह-जगह बने गड्ढों से वाहन चालकों को आए दिन दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं और हादसों का खतरा लगातार बना हुआ है।

आसपास की सोसायटियों और दफ्तरों में काम करने वाले लोगों का कहना है कि रोजाना इस रास्ते से गुजरना अब बेहद मुश्किल हो गया है। बारिश के दौरान टूटी सड़कों पर पानी भर जाने से हालात और बिगड़ जाते हैं। कई बार सीवर लाइन की लीक और जलभराव के कारण वाहन फिसलकर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि कादरपुर रोड पर ट्रैफिक का दबाव भी अधिक रहता है, जिससे हादसों की संभावना और बढ़ जाती है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस महत्वपूर्ण सड़क की मरम्मत में अब और देरी न की जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके।

इस मामले पर जीएमडीए (GMDA) के चीफ इंजीनियर अरुण धनखड़ ने बताया कि मौसम साफ होते ही रोड रिपेयरिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नए और पुराने गुरुग्राम की सड़कों पर गड्ढे भरने और निर्माण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर चलाया जा रहा है।





More From Author

सदर बाजार से राजीव चौक तक जाम से मिलेगी राहत या बढ़ेगी परेशानी?

मोबिक्विक वॉलेट से ₹40 करोड़ गायब… पुलिस ने खोला बड़ा राज़!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *