सोमवार को मानेसर नगर निगम में मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने नए सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर और नामित पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रवीन यादव सीनियर डिप्टी मेयर और रीमा चौहान डिप्टी मेयर के रूप में शपथ ग्रहण की।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम सुबह 12 बजे निगम सचिव अपूर्व चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सबसे पहले सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन यादव, डिप्टी मेयर रीमा चौहान, और नामित पार्षद शेर सिंह, किरोड़ी तंवर एवं सत्यदेव शर्मा ने शपथ ग्रहण की।
मानेसर को स्वच्छ और समृद्ध बनाने का संकल्प
मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने कहा कि नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ मिलकर मानेसर को स्वच्छ, समृद्ध और विकसित बनाने का उनका संकल्प और मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा, “यह जिम्मेदारी केवल एक पद नहीं, बल्कि जनता की सेवा का अवसर है। हमें मिलकर मानेसर के विकास के लिए कठिन परिश्रम करना होगा।”

डॉ. इंद्रजीत ने विशेष रूप से स्वच्छता, सड़क निर्माण और जल आपूर्ति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान देने का भी भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि वह मानेसर की महिलाओं और युवाओं के लिए प्रेरणा बनना चाहती हैं और उनके हितों के लिए काम करेंगी।

प्रदेश का मॉडल नगर निगम बनाने का लक्ष्य
मेयर ने कहा कि मानेसर नगर निगम हरियाणा का नया निगम है और सभी को मिलकर इसे प्रदेश का मॉडल नगर निगम बनाने की दिशा में काम करना होगा। उन्होंने पार्षदों और अधिकारियों से मिलकर नगर निगम क्षेत्रवासियों के लिए बेहतर काम करने का आह्वान किया।
शपथ ग्रहण समारोह में संयुक्त आयुक्त हितेंद्र कुमार, निगम सचिव अपूर्व चौधरी, पार्षद दयाराम, रीपू शर्मा, बाल किशन, दिनेश यादव, मनोज कुमार, संगीता यादव, ज्योति वर्मा, रुचि कौशिक, प्रताप सिंह, पिंकी, सुमन कुमारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
