मानेसर नगर निगम अब कूड़ा प्रबंधन प्रणाली को हाईटेक बनाने जा रहा है। अब निगम क्षेत्र के हर घर व प्रॉपर्टी से कूड़ा उठाने की लाइव ट्रैकिंग होगी। इसके लिए घरों, फ्लैटों और दुकानों पर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID टैग) लगाए जा रहे हैं।

उप निगम आयुक्त अपूर्व चौधरी ने बताया कि घरों से कूड़ा उठाने का कार्य पूजा कंसल्टेशन सर्विस को सौंपा गया है। एजेंसी अपने खर्च पर सभी प्रॉपर्टीज़ पर टैग लगा रही है। इसके लिए किसी भी प्रॉपर्टी धारक से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
निगम अधिकारियों के अनुसार, एजेंसी के कर्मचारी जब कूड़ा उठाने जाएंगे, तो वाहन पर टैग स्कैन किया जाएगा, जिससे—
- किस घर से कूड़ा उठाया गया
- कब उठाया गया
- किसने उठाया
इसकी पूरी जानकारी एक क्लिक में निगम अधिकारियों के पास रिकॉर्ड हो जाएगी।
निगम ने जारी की अपील
निगम ने प्रॉपर्टी धारकों से अपील की है कि:
केवल उन्हीं कर्मचारियों से RFID टैग लगवाएं, जिनके पास नगर निगम द्वारा जारी पहचान पत्र हो।
अगले माह से होगी शुरुआत
एजेंसी ने टैग लगाने का काम शुरू कर दिया है और अगले माह से कूड़ा उठाने की नई हाईटेक प्रणाली लागू कर दी जाएगी।
निगम का दावा है कि इस प्रणाली से—
- काम में पारदर्शिता बढ़ेगी
- कूड़ा उठाने की लापरवाही पर रोक लगेगी
- सफाई व्यवस्था में सुधार होगा
