मानेसर नगर निगम ने मानव रहित सीवर सफाई की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अब यहां सीवर मेनहोल की सफाई रोबोटिक मशीनों से की जाएगी। गुरुवार को निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने गांव मानेसर में रोबोटिक सीवर क्लीनिंग सिस्टम का ट्रायल देखा और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एजेंसी प्रतिनिधियों ने बताया कि यह रोबोट एक दिन में 8 मेनहोल की सफाई करने में सक्षम है और लगभग 30 फीट गहराई तक काम कर सकता है। तंग व संकरी गलियों में यह तकनीक बेहद उपयोगी सिद्ध होगी, जहां बड़ी मशीनें नहीं पहुंच पातीं। ट्रायल सफल होने के बाद इसे निगम क्षेत्र के अन्य गांवों में भी लागू किया जाएगा।

ट्रायल के दौरान सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन यादव, एक्सईएन मंदीप धनखड़, एसडीओ अनिल मलिक, अमन राठी, जेई अनदीप मलिक सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक : 64 करोड़ के प्रस्तावों पर चर्चा स्थगित
मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इसमें लगभग 64 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सूची पेश की गई। बैठक में 22 मुख्य मुद्दे रखे गए, जिन पर mayor ने सहमति जताई, लेकिन अन्य सदस्यों द्वारा कुछ कार्यों पर आपत्ति जताए जाने के बाद उन्हें अगली बैठक तक स्थगित कर दिया गया।
निर्णय लिया गया कि सभी प्रस्तावों की फिजिबिलिटी जांच के बाद ही अंतिम स्वीकृति दी जाएगी।
बैठक में आयुक्त आयुष सिन्हा, संयुक्त आयुक्त हितेंद्र कुमार, लोकेश, उपनिगम आयुक्त अपूर्व चौधरी, डिप्टी मेयर रीमा चौहान, कमेटी सदस्य सुमन कुमारी, राम प्रकाश, एक्सईएन निजेश व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
