मानेसर के बानकुसला गांव में शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे एक अंडर कंस्ट्रक्शन साइट पर बड़ा हादसा हो गया। बेसमेंट से मलबा लेकर बाहर निकल रहा एक ट्रक अचानक असंतुलित होकर पलट गया। ट्रक के नीचे दबने से एक युवक की मौके पर ही गंभीर हालत हो गई, जिसकी बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक बेसमेंट से मलबा लेकर ऊपर की ओर आ रहा था। इसी दौरान गीली मिट्टी और ढलान के कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। ट्रक के नीचे दबे युवक की चीखें सुनकर आसपास मौजूद कामगारों में हड़कंप मच गया। तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
आधे घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
सूचना मिलते ही मानेसर फायर स्टेशन से फायर स्टेशन ऑफिसर ललित कुमार के नेतृत्व में दो दमकल गाड़ियां और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। ट्रक पूरी तरह बेसमेंट में पलटा हुआ था और उसका भारी वजन मजदूर के ऊपर पड़ा था।

रेस्क्यू ऑपरेशन में बुलडोजर, क्रेन और हाइड्रॉलिक उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। मानेसर पुलिस और स्थानीय लोगों ने भी रेस्क्यू टीम की मदद की। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा किया गया, फिर हाथ से मलबा हटाकर युवक को बाहर निकाला गया।
अस्पताल में हुई मौत की पुष्टि
आईएमटी मानेसर थाना के जांच अधिकारी सुनील ने बताया कि जब युवक को बाहर निकाला गया तो उसकी सांसें चल रही थीं। उसे तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पास से एक मोबाइल फोन मिला है, जो लॉक है। अभी तक उसके परिजनों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक, दो घंटे तक मोबाइल पर कोई कॉल भी नहीं आया, जिससे पहचान में दिक्कत हो रही है।
सुरक्षा मानकों की अनदेखी के आरोप
पुलिस ने बताया कि हादसे की प्राथमिक वजह ट्रक का असंतुलित होकर पलटना माना जा रहा है। बेसमेंट की ढलान और गीली मिट्टी भी दुर्घटना का कारण बनी है। ठेकेदार और साइट इंचार्ज से पूछताछ की जा रही है। साथ ही श्रम विभाग को भी मामले की जानकारी दे दी गई है, क्योंकि निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी के गंभीर आरोप सामने आए हैं।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
