गुरुग्राम की टूटी सड़कें 10 दिन में बन जाएंगी दुरुस्त? जीएमडीए ने किया बड़ा दावा

नए गुरुग्राम के सेक्टरों में टूटी-फूटी सड़कों से जूझ रहे लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) ने घोषणा की है कि 15 सेक्टरों की मुख्य और आंतरिक सड़कें अगले 10 दिनों में पूरी तरह तैयार कर दी जाएंगी। इसके लिए 2 अक्टूबर की समयसीमा तय की गई है।

सड़क + ड्रेनेज + ग्रीन बेल्ट = टिकाऊ इंफ्रास्ट्रक्चर

जीएमडीए अधिकारियों के मुताबिक, इस बार सिर्फ सड़कों पर ही नहीं बल्कि ड्रेनेज सिस्टम और ग्रीन बेल्ट पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ताकि अगले मानसून में जलभराव की समस्या न हो और सड़कों को लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सके।

किन सेक्टरों में चल रहा काम?


वर्तमान में नए गुरुग्राम के सेक्टर 84, 85, 86, 87, 90, 91, 92, 93, 94 और 95 में तेजी से सड़क और ड्रेनेज का काम चल रहा है।

जीएमडीए के मुख्य अभियंता अरुण धनखड़ ने बताया कि सड़कों की लेयरिंग, डिवाइडर सुधार और ग्रीन बेल्ट का कार्य अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि “कई प्रोजेक्ट्स पर एक साथ काम चल रहा है, और तय समयसीमा में सभी काम पूरे करने का लक्ष्य है।”

मल्टी यूटीलिटी कॉरिडोर बना आकर्षण का केंद्र

द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़े सीपीआर सेक्टर 84 से मानेसर तक 5.5 किलोमीटर लंबे मल्टी यूटीलिटी कॉरिडोर का निर्माण भी तेज़ी से चल रहा है। इस कॉरिडोर के दोनों ओर नई ड्रेनेज लाइन बिछाई जा रही है, जिससे बरसात के समय पानी की निकासी में दिक्कत न आए।

जलभराव से मिलेगी राहत

जीएमडीए का कहना है कि पहले कई इलाकों में पानी जमा होने से सड़कें जल्दी खराब हो जाती थीं। लेकिन इस बार पूरे नेटवर्क को अपग्रेड किया जा रहा है। उम्मीद है कि आने वाले मानसून में निवासियों को जलभराव और खराब सड़कों की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

More From Author

ड्रोन से पकड़ में आए वाहन चालक! 3.4 लाख रुपये का जुर्माना केवल एक दिन में

ढाबा मालिक और बेटे पर हमला: पुलिस ने पकड़ा चौथा आरोपी, जानिए पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *