चलते ऑटो में नर्सिंग छात्रा से छेड़छाड़, शराब के नशे में धुत ड्राइवर व साथी हिरासत में

गुरुग्राम में चलते ऑटो के अंदर नर्सिंग की छात्रा से छेड़छाड़ और भद्दे कमेंट करने का मामला सामने आया है। छात्रा ने खुद को बचाने के लिए ऑटो से कूदने की कोशिश की, लेकिन सड़क पर मौजूद लोगों ने ऑटो रुकवाकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला।

छात्रा की ओर से मिली जानकारी के बाद उसके परिचितों ने सिविल अस्पताल के पास ऑटो को पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर सहित दोनों आरोपित युवकों को हिरासत में ले लिया। हालांकि, अब तक छात्रा की ओर से कोई भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

कैसे हुआ पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, एक निजी संस्थान में नर्सिंग का कोर्स कर रही छात्रा शुक्रवार दोपहर गुरुग्राम बस स्टैंड से पटौदी चौक के पास कुटिया मंदिर जाने के लिए ऑटो में बैठी थी। ऑटो की पिछली सीट पर पहले से ही दो युवक सवार थे, जो ड्राइवर के साथी प्रतीत हो रहे थे। बताया जा रहा है कि तीनों ने शराब पी रखी थी।

छात्रा के बैठने के तुरंत बाद ड्राइवर ने तेज आवाज में तेज म्यूजिक चला दिया। जब छात्रा ने आवाज कम करने के लिए कहा तो आरोपितों ने विरोध किया और उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवकों ने छात्रा पर भद्दे और आपत्तिजनक कमेंट भी किए।

पुलिस जांच जारी
पटौदी चौक चौकी पुलिस के अनुसार, मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ की जा चुकी है। पुलिस ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

तीसरे दिन तक भी छात्रा या उसके परिवार की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

More From Author

कांकरौला गांव में युवक की हत्या, शव नाले में मिला; पुलिस कर रही शिनाख्त

एम्स से गुरुग्राम अब सिर्फ 30 मिनट! जानिए कैसे बदल जाएगा पूरा रूट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *