पालम विहार में सोमवार सुबह नगर निगम गुरुग्राम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। अभियान इतना अचानक था कि कई रेहड़ी और ठेला चालकों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। निगम टीम ने मुख्य मार्ग, चौपाटी मार्केट और सोसायटी गेटों के सामने लगे अवैध ढांचे हटाकर सड़क और फुटपाथ खाली कराए।

विक्रेताओं में नाराज़गी: “कोई नोटिस नहीं मिला”
अचानक हुई कार्रवाई से छोटे दुकानदारों में नाराजगी देखी गई। एक सब्जी विक्रेता ने कहा—
“10 बजे तक धंधा अच्छा चल रहा था…फिर एकदम से टीम आ गई। 15 हजार का सारा सामान उठा ले गई। कुछ समझ ही नहीं आया।”
लंबे समय से मिल रहीं थीं शिकायतें: निगम
नगर निगम प्रवक्ता सत्यवीर रोहिल्ला ने बताया कि इलाके में रेहड़ियों और खोखों के कारण ट्रैफिक जाम, पार्किंग की समस्या और पैदल चलने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
निगम के अनुसार, पिछले कई महीनों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं।
कई ढांचे तोड़े, फूड ट्रक का सामान जब्त
अभियान के दौरान—
- 30 से ज्यादा रेहड़ियां–खोखे हटाए गए
- 40+ तिरपाल और अस्थायी लकड़ी के ढांचे तोड़े गए
- 7 फूड ट्रकों का सामान जब्त
- कई ढाबों के जनरेटर, फ्रिज, कुर्सी–मेज भी ट्रॉली में भरकर ले जाए गए
अवैध वेंडर्स के लिए चेतावनी
प्रवक्ता ने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट किया—
“निगम द्वारा तय स्थानों पर ही दुकान लगाएं। अन्यथा सामान जब्त होने के साथ जुर्माना भी लगेगा।”
निवासियों ने कार्रवाई की सराहना
स्थानीय लोगों ने कहा कि कार्रवाई के बाद सड़कें साफ दिख रही हैं और ट्रैफिक में राहत मिली है। हालांकि कई लोगों ने अवैध वेंडर्स के लिए वैकल्पिक जगह उपलब्ध कराने की मांग भी की।
अगले सप्ताह और इलाकों में अभियान
निगम ने घोषणा की है कि आने वाले दिनों में सेक्टर–23 मार्केट, ओल्ड दिल्ली रोड और आसपास के क्षेत्रों में भी इसी तरह का एंटी-एन्क्रोचमेंट अभियान चलाया जाएगा।
