पटौदी इलाके में एक युवक के साथ बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि वारदात किसी अनजान ने नहीं, बल्कि उसके अपने दोस्तों ने की। दिवाली से पहले पार्टी का झांसा देकर आरोपियों ने युवक का मोबाइल और एटीएम कार्ड चुरा लिया और उसके खाते से लाखों रुपए निकाल लिए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि 18 अक्टूबर को वह अपने तीन दोस्तों नदीम, सचिन और वंश के साथ सम्राट होटल, पटौदी में रुका हुआ था। पार्टी के नाम पर चारों ने होटल के कमरे में खाना-पीना किया और देर रात वहीं सो गए।
अगली सुबह करीब 11 बजे जब उसकी नींद खुली तो देखा कि सचिन और वंश कमरे से गायब थे। दोस्त नदीम का फोन भी वहां नहीं मिला। उसने अपना सामान तलाशा तो मोबाइल और पर्स भी गायब मिले। शंका होने पर बैंक खाता चेक किया तो 3 लाख 34 हजार रुपए गायब मिले।
1.85 लाख रुपए कैश और मोबाइल समेत कई सामान बरामद
शिकायत पर पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पटौदी रोड पुलिस चौकी टीम ने आरोपी सूर्यदेव सिंह उर्फ वंश निवासी जाटौली, गुरुग्राम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने माना कि यह काम उसने अपने साथी सचिन के साथ मिलकर किया था। दोनों ने शिकायतकर्ता का ATM उपयोग कर खाते से पैसे ट्रांसफर किए और एटीएम से नकदी निकाली।
पुलिस ने आरोपी वंश के कब्जे से —
- 1,85,000 रुपए नगद
- मोबाइल फोन
- ATM कार्ड व पर्स
बरामद कर लिए हैं।
इसके अलावा दूसरे आरोपी सचिन को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। दोनों से पूछताछ पूरी होने के बाद वंश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
