शीतला माता रोड पर जल्द बनेगा नया FOB जानें कहां से होगी एंट्री!

शहरवासियों की पैदल आवाजाही को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक और कदम उठाया गया है। गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) की मोबिलिटी विंग ने शीतला माता रोड पर प्रस्तावित फुट ओवर ब्रिज (FOB) की लोकेशन तय कर दी है। यह एफओबी बिना एस्केलेटर के बनाया जाएगा और जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू होने वाला है।

कहां बनेगा नया एफओबी?
एफओबी शीतला माता मंदिर के पास स्थित उस गली के सामने बनेगा, जो छोटी माता मंदिर की ओर जाती है। यह जगह शीतला माता रोड पर रोजाना लगने वाले भारी ट्रैफिक और श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए तय की गई है।

रहेजा मॉल के सामने नहीं बनेगा एफओबी
जीएमडीए ने गुरुग्राम में चार एफओबी बनाने की योजना बनाई थी – सेक्टर-14 मार्केट, सोहना रोड (सीडी चौक), रहेजा मॉल और शीतला माता रोड। हालांकि, रहेजा मॉल के सामने बनने वाले एफओबी के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से NOC नहीं मिल पाई, इसलिए वह प्रोजेक्ट फिलहाल टाल दिया गया है। अब पहले चरण में केवल तीन एफओबी बनेंगे।

कब शुरू होगा काम?
GMDA की मोबिलिटी विंग के जनरल मैनेजर आर.डी. सिंगल ने जानकारी दी है कि शीतला माता रोड पर एफओबी का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। इसका उद्देश्य लोगों को सड़क पार करने में सुविधा देना और दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम करना है।

More From Author

गुड़गांव की सड़कें होंगी जाम-फ्री? गडकरी ने दिए इन तीन प्रोजेक्ट्स पर काम के निर्देश

रात को पार्टी… सुबह अस्पताल… और फिर खुला खौफनाक सच!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *