सोहना में बड़ा एक्शन! कई मकान पलभर में मलबा…

बुधवार को सोहना के बालूदा गांव में अवैध बसाई जा रही दो कॉलोनियों पर कड़ा एक्शन लेते हुए भारी पुलिस सुरक्षा के बीच bulldozer चलवा दिए। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की इस कार्रवाई के दौरान किसी भी व्यक्ति ने विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटाई।

योजना विभाग की टीम दोपहर को मौके पर पहुंची तो पाया कि एक कॉलोनी करीब पौने तीन एकड़ जमीन पर विकसित की जा रही थी। यहां एक मकान के निर्माण कार्य को तुरंत रोककर गिरा दिया गया। इसके साथ ही, सड़कों और लगभग 30 प्लॉटों पर तैयार की गई डीपीसी को भी तोड़कर समतल कर दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि लोगों को भ्रमित कर प्लॉट बेचने की साजिश की जा रही थी, जिसे विफल कर दिया गया।

अभियान यहीं नहीं रुका। टीम बालूदा में ही दूसरी जगह पहुंची, जहां डेढ़ एकड़ भूमि पर अवैध कॉलोनी का निर्माण तेजी से चल रहा था। यहां भी लगभग 30 घरों की नींव को ध्वस्त कर दिया गया और सड़क निर्माण को भी हटाया गया।

राजीव चौक के पास हरित क्षेत्र मुक्त कराया गया

शहर के राजीव चौक फ्लाईओवर के समीप हरित क्षेत्र में बनी करीब 100 झुग्गियों को भी हटा दिया गया। इस कार्रवाई का नेतृत्व नोडल अधिकारी (तोड़फोड़) आरएस बाठ ने किया। अभियान के दौरान नगर निगम, जीएमडीए, एनएचएआई और पुलिस की संयुक्त टीम मौजूद रही।

प्रशासन का संदेश स्पष्ट – अवैध कब्जों को नहीं मिलेगी जगह

अधिकारियों ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और मास्टर प्लान के अनुरूप शहर का विकास सुनिश्चित करने के लिए ऐसे अतिक्रमणों पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


More From Author

कर्मचारियों को लेकर निकलने ही वाली थी बस… और तभी हुआ कुछ ऐसा कि…

गुरुग्राम की सड़कें बनी धूल का दरिया… आखिर कब लगेगा इस पर ब्रेक?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *