गुरुग्राम यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और गलत लेन में गाड़ी चलाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए स्पेशल अभियान चलाया है। पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन के निर्देशन में इस अभियान को अंजाम दिया गया।


अभियान के नतीजे
- 01 जनवरी 2025 से 28 सितम्बर 2025 तक 47,277 चालान जारी
- 10 जुलाई से NH-48 और द्वारका एक्सप्रेसवे पर लगे ANPR कैमरों से 13,030 चालान
- साल 2024 में कुल 61,780 चालान
चालान की मॉनिटरिंग के लिए ड्रोन और हाई-टेक कैमरों की मदद ली गई।
यातायात पुलिस के अनुसार, सड़क हादसों का एक बड़ा कारण है –
- गलत लेन में वाहन चलाना
- अचानक लेन बदलना
इन्हीं कारणों से जान और माल दोनों को नुकसान होता है।
पुलिस की अपील:
सभी वाहन चालक सही लेन में ड्राइव करें और यातायात नियमों का पालन करें। आपकी यह छोटी-सी सावधानी किसी की ज़िंदगी बचा सकती है।
