साइबर सिटी के उद्योग विहार फेज टू में मंगलवार से वन-वे ट्रैफिक ट्रायल की शुरुआत होगी। डीसीपी ट्रैफिक ने इस योजना को लेकर क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर ट्रैफिक फ्लो सुधारने के उपायों पर चर्चा की।

शाम के समय फेज थ्री की ओर अक्सर भारी जाम लग जाता है। अधिकारी बताते हैं कि टी-पॉइंट पर उद्योग विहार की ओर आने वाले ट्रैफिक के साथ ही हाइवे से आने और जाने वाले वाहन मर्ज हो जाते हैं, जिससे जाम की समस्या बढ़ जाती है।
पिछले सप्ताह फेज थ्री जाने वाला कट बंद किया गया था, लेकिन जाम की समस्या के कारण इसे एक ही दिन में फिर खोलना पड़ा। अब ट्रायल के तहत फेज थ्री से आने वाले वाहनों को लेफ्ट टर्न देकर होटल के सामने से यू-टर्न कर पीपल चौक की ओर भेजा जाएगा। इसी पॉइंट से हाइवे की ओर ट्रैफिक भी व्यवस्थित होगी, जिससे रास्ता साफ रहेगा।
डीसीपी ट्रैफिक का कहना है कि इस ट्रायल का उद्देश्य भीड़ और जाम कम करना है। ट्रायल के दौरान ट्रैफिक का सटीक मॉनिटरिंग किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर बदलाव किए जाएंगे।
साइबर सिटी के कर्मचारियों और निवासियों को उम्मीद है कि इस बदलाव से शाम के समय ट्रैफिक जाम में काफी राहत मिलेगी।
