गुरुग्राम में सड़क या जाल? हर दिन हजारों वाहन चालकों की जान से हो रहा खिलवाड़ !

गुरुग्राम के सबसे व्यस्ततम रूट उमंग भारद्वाज चौक से लेकर हीरो होंडा चौक तक की मुख्य सड़क पर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है। एनएचएआई द्वारा बनाई जा रही बरसाती नाले की खुदाई अब वाहन चालकों की जान पर बन आई है।


करीब चार महीने पहले खुदाई की गई यह नाला निर्माणाधीन ही रह गया और अब इसके कारण सर्विस रोड पर कटाव शुरू हो गया है। बरसात के चलते सर्विस रोड की टाइलें एक-एक कर नाले में धंसने लगी हैं, जिससे सड़क बेहद असुरक्षित हो गई है।

खतरे की गहराई 15 फीट, चौड़ाई 20 फीट

इस नाले की गहराई लगभग 15 फीट और चौड़ाई 20 फीट है। कुल 200 मीटर लंबा यह नाला खोदकर ठेकेदार ने निर्माण कार्य बंद कर दिया, जिससे अधूरा काम जानलेवा रूप ले रहा है। गुरुवार को हुई बारिश में नाले के ऊपर लगाए गए बैरिकेड बह गए, जिससे यह नाला वाहन चालकों के लिए सीधा खतरा बन गया।

सिर्फ बैरिकेडिंग से नहीं होगा समाधान
एनएचएआई ने घटना के बाद दुबारा बैरिकेडिंग तो कर दी, लेकिन बारिश के पानी ने सर्विस रोड को काटना शुरू कर दिया है। हालात ऐसे हैं कि अब यहां से गुजरना बेहद जोखिम भरा हो गया है।

रोज़ाना 50 हजार वाहन प्रभावित
इस रास्ते से हर दिन करीब 50 हजार वाहन गुजरते हैं। बारिश के बाद रोड पर बने गड्ढों और जमी हुई कीचड़ की वजह से अब वाहन चालकों को सिर्फ तीन किमी की दूरी तय करने में 15 से 30 मिनट तक का वक्त लग रहा है।

लोगों की मांग: जल्द पूरा हो निर्माण
स्थानीय लोगों और यात्रियों ने एनएचएआई से मांग की है कि इस अधूरे नाले के निर्माण को फौरन दोबारा शुरू किया जाए ताकि रोड की हालत सुधरे और कोई बड़ा हादसा न हो।

More From Author

अब हर गांव पहुंचेगी रोडवेज बस! गुरुग्राम के हजारों लोगों को मिलेगा फायदा

गुरुग्राम में कुछ ऐसा बनने जा रहा है, जिससे बिजली की टेंशन हो जाएगी खत्म…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *