गुरुग्राम: नगर निगम ने दोबारा सील किया IDPS स्कूल भवन, अवैध निर्माण पर सख्ती

गुरुग्राम, 30 जून 2025 — नगर निगम गुरुग्राम ने सोमवार को बसई एन्क्लेव स्थित इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल (IDPS) के भवन को एक बार फिर सील कर दिया। यह कार्रवाई नगर निगम के सहायक अभियंता आर.के. मोंगिया के नेतृत्व में, कनिष्ठ अभियंता वरुण और हरिओम की टीम द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।

पहले भी की जा चुकी है सीलिंग की कार्रवाई
यह पहली बार नहीं है जब नगर निगम ने इस स्कूल भवन पर कार्रवाई की है। इससे पहले 18 जून 2025 को भी उक्त भवन को सील किया गया था। लेकिन नियमों की अवहेलना करते हुए भवन मालिकों ने सील तोड़ दी थी। इसके बाद नगर निगम ने संबंधित भवन मालिकों के खिलाफ थाना स्तर पर एफआईआर दर्ज कराई और दोबारा सीलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई।

बिना अनुमति हुआ था निर्माण
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, स्कूल भवन का निर्माण बिना स्वीकृति और आवश्यक अनुमतियों के किया गया था। कई बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद भवन मालिकों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इससे स्पष्ट होता है कि नियमों की लगातार अनदेखी की गई।

भविष्य में होगी सख्त कार्रवाई
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि यदि भविष्य में इस तरह की कोई अनियमितता या अवैध निर्माण सामने आता है, तो संबंधित लोगों के खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्माण कार्यों की सख्ती से निगरानी करें और किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।

नागरिकों से अपील
नगर निगम ने गुरुग्राम के नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण दिखाई दे, तो इसकी जानकारी तुरंत नगर निगम को दें। इससे न केवल शहर की सुरक्षा सुनिश्चित होगी बल्कि नियमों की प्रभावी पालन भी हो सकेगी।

More From Author

गुरुग्राम के सभी पार्कों में लगेंगे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, शुरू हुआ सर्वे

गुरुग्राम में बिना फायर एनओसी चल रहे पेट्रोल पंप और गैस एजेंसियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *