हरियाणा बोर्ड 12वीं कक्षा परिणाम 2025: जींद जिला शीर्ष पर

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.66% रहा।

जींद जिला ने 91.05% उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ पहला स्थान हासिल किया, जबकि कैथल 91.00% के साथ दूसरे और फतेहाबाद 90.62% के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

जिला-वार रैंकिंग
रैंक जिला उत्तीर्ण प्रतिशत
1 जींद 91.05%
2 कैथल 91.00%
3 फतेहाबाद 90.62%
4 पानीपत 89.94%
5 चरखी दादरी 89.63%
6 रेवाड़ी 89.06%
7 हिसार 88.82%
8 रोहतक 88.76%
9 भिवानी 88.73%
10 करनाल 88.55%


पिछले वर्ष की तुलना
पिछले वर्ष बोर्ड ने 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित परीक्षाओं का परिणाम केवल 27 दिनों में, यानी 30 अप्रैल को जारी किया था। इस बार, परीक्षा समाप्त होने के 43 दिन बाद परिणाम घोषित किया गया।

उत्कृष्ट प्रदर्शन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्योंमाजरा के अर्पणदीप सिंह ने टॉप 10 में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री की बधाई
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा:

“हरियाणा बोर्ड की 10+2 परीक्षा में उत्तीर्ण हुए समस्त छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई! मैं सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी आगे चल कर अपने माता-पिता के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन करेंगे।”

“जो विद्यार्थी सफल नहीं हो पाए, वे बिल्कुल भी निराश न हों बल्कि और अधिक मेहनत करें ताकि भविष्य में उन्हें सफलता मिले तथा अपने सपने पूरे कर सकें।”

More From Author

मानसून से पहले गुरुग्राम में जलभराव और सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम हुआ एक्टिव

कांटों से सीढ़ी तक: अर्पणदीप सिंह की प्रेरणादायक सफलता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *