बिजली की किल्लत से जूझ रहे सोहना वासियों के लिए राहत भरी खबर है। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम (HVPN) ने 66 केवी पावर हाउस की क्षमता को बढ़ाते हुए एक नया ट्रांसफॉर्मर स्थापित किया है। इससे अब कुल ट्रांसफॉर्मर की संख्या चार हो गई है और लोड क्षमता बढ़कर 80 एमवी हो गई है।

HVPN के डायरेक्टर नवीन वर्मा ने खुद पावर हाउस का निरीक्षण किया और बताया कि क्षेत्र में बिजली कटौती की बढ़ती शिकायतों के पीछे ओवरलोड एक बड़ी वजह थी। पहले तीन ट्रांसफॉर्मर पर कुल 79 एमवी का लोड था, जिससे पावर हाउस पर दबाव बना हुआ था।
क्या बदला है?
- पहले: 3 ट्रांसफॉर्मर, कुल 79 एमवी लोड
- अब: 4 ट्रांसफॉर्मर, कुल 80 एमवी क्षमता
- तिथि: नया ट्रांसफॉर्मर 10 जून को लगाया गया
नवीन वर्मा ने कहा कि आने वाले समय में सोहना क्षेत्र में बिजली संकट नहीं रहेगा। क्षेत्र में लगातार बन रही नई हाउसिंग सोसाइटियों को ध्यान में रखते हुए एक नया पावर हाउस भी तैयार किया जाएगा, जिससे भविष्य की जरूरतें पूरी की जा सकें।