ग्रीनवुड सोसायटी गुरुग्राम में भीषण जल संकट: बूस्टिंग स्टेशन के बाहर प्रदर्शन, कमिश्नर से लगाई गुहार

गुरुग्राम, सेक्टर 45-46 शहर की पॉश कॉलोनियों में शुमार ग्रीनवुड सोसायटी इन दिनों भीषण जल संकट से जूझ रही है। बीते चार दिनों से सोसायटी के A, B और C ब्लॉक में पानी की सप्लाई पूरी तरह बाधित है, जिससे स्थानीय निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा।

नाराज लोगों ने स्थानीय बूस्टिंग स्टेशन परिसर में एकत्र होकर जोरदार प्रदर्शन किया और नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की।

“कुएं खुदवा दीजिए, मटकों से काम चला लेंगे”: नाराज निवासियों की अपील
प्रदर्शन के दौरान निवासियों ने नगर निगम कमिश्नर से अपील की,

35 साल पुरानी मोटरें बनी परेशानी की जड़
निवासियों का आरोप है कि जल आपूर्ति के लिए जिम्मेदार बूस्टिंग स्टेशन की मोटरें लगभग 35 साल पुरानी हैं और उनकी स्थिति बेहद जर्जर है। बार-बार शिकायत के बावजूद न तो इनकी मरम्मत की जा रही है और न ही इन्हें बदला गया है।

अधिकारी छुट्टियों में व्यस्त, जनता त्रस्त
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नगर निगम अधिकारी समस्या के समाधान की बजाय छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं।
“मोटरें कभी ठीक से चलती ही नहीं हैं, जिससे जल सप्लाई बाधित रहती है,” एक अन्य निवासी ने बताया।

समाधान की मांग

  • बूस्टिंग स्टेशन की पुरानी मोटरों को तत्काल बदला जाए।
  • नियमित रूप से जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
  • जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

More From Author

गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में बेड की भारी कमी, मरीजों को बेसमेंट में भर्ती करना पड़ रहा मजबूरी

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट को मिलेगी नई चाल, 100 करोड़ की बाधाएं होंगी दूर !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *