ऑपरेशन सिंदूर पर गुरुग्राम के लोगों में खुशी, हिमांशी नरवाल के पिता बोले सरकार ने अच्छी शुरुआत की

भारत ने पाकिस्तान से पहलगाम के आतंकी हमले का मुहतोड़ जवाब दिया है. पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुे भारतीय सेना ने मंगलवार आधी रात को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. जिस पर गुरुग्राम में लोगों ने खुशी जताई है.


पहलगाम हमले में पति को खो चुकी हिमांशी नरवाल के पिता सुनील कुमार ने कहा कि सरकार ने बहुत अच्छी शरुआत की है. इस शुरुआत के लिए हम और पूरा देश इंतजार कर रहा था. उन्होंने ने कहा कि जो दोषी है और मास्टर माइंड है,उसको सजा दी जाए. जिससे हमें और पूरे देश को अच्छा लगे कि वाकई में जिन्होंने यह गिनौनी हरकत की थी.उनको सजा मिली है. हमें भारत सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर पूरा विश्वास है कि वे आतंकियो से बदला लेंगे. यह विनय नरवाल समेत उन तमाम पहलगाम हमले में मृत लोगों को श्रद्धांजलि है।

हिमांशी नरवाल ने मीडिया से बात करने को मना किया है. लेकिन उनके पिता ने बताया कि हिमांशी को इस बात से तसल्ली हुई है कि सरकार आतंकियों से बदला ले रही है. हिमांशी के पिता ने कहा कि हिमांशी मुझसे पूछ रही थी कि पापा सरकार क्या करेगी कब करेगी।

राष्ट्रीय बजरंग दल ने मिठाई बांटी

ऑपरेशन सिंदूर पर खुशी जाहिर करते हुए राष्ट्रिय बजरंग दल ने गुरुग्राम में मिठाई बांटकर खुशी जताई है. जिलाध्यक्ष आशीष कुमार श र्मा ने कहा कि भारत सरकार ने आतंकियो को मुंह तोड़ जवाब दिया है। यह कार्रवाई जारी रहनी चाहिए तभी आतंकियों का सफाया हो सकेगा. इस तरह की कार्रवाई के लिए भारत सरकार और पीएम मोदी के साथ है।

वहीं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके खुशी जताई.


कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने भी अपने फेसबुक पर पोस्ट डालकर खुशी जाहिर की. और शहर भर में लोग खुशी जता रहे है.

More From Author

गुरुग्राम सूटकेस मर्डर केस में बड़ा खुलासा, पोस्टमार्टम में साफ हुआ हत्या का कारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *