2 जुलाई 2025 | गुरुग्राम:
गुरुग्राम में प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरना अब भारी पड़ सकता है! नगर निगम (MCG) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ रुपये से ज्यादा टैक्स बकाया रखने वाले 50 बड़े बकायादारों की प्रॉपर्टी सील करने की तैयारी कर ली है। इन 50 प्रॉपर्टी मालिकों पर कुल 70 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है।

क्या है पूरा मामला?
पिछले महीने MCG ने ऐसे 200 प्रॉपर्टी मालिकों को नोटिस भेजे थे, जिन पर 1 करोड़ से ज्यादा का टैक्स बकाया था। लेकिन चेतावनी के बावजूद ज्यादातर बकायादारों ने न तो टैक्स जमा किया, न ही निगम से संपर्क किया।अब MCG ने इनमें से 50 सबसे बड़े डिफॉल्टर्स की पहचान कर ली है और सीधा सीलिंग एक्शन लेने जा रहा है।
एक हफ्ते का अल्टीमेटम
MCG अब इन 50 बकायादारों को नया “सीलिंग नोटिस” भेजेगा।अगर एक हफ्ते के अंदर भी टैक्स नहीं चुकाया गया, तो उनकी प्रॉपर्टी को सील कर दिया जाएगा — और स्थिति गंभीर होने पर नीलामी भी हो सकती है।
पहली बार हो रही इतनी बड़ी कार्रवाई
नगर निगम के मुताबिक, यह पहली बार है जब पिछले पांच वर्षों में इतनी सख्त कार्रवाई की जा रही है।
MCG के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा:
“कई बार चेतावनी दी गई, लेकिन अब कोई विकल्प नहीं बचा। टैक्स नहीं चुकाने वालों पर अब सिर्फ एक्शन होगा।”