गुरुग्राम में दिल्ली जयपुर NH-48 हाईवे पर लगे एक्सिस बैंक के एटीएम से चोरों ने हाईटेक तरीके से ₹10 लाख नकद उड़ा लिए। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि एटीएम मशीन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया. न तो तोड़फोड़ हुई और न ही अलार्म बजा। 30 अप्रैल की रात दिल्ली- जयपुर हाईवे पर रीको ऑटो इंडस्ट्रीज में लगे एक्सिस बैंक के ATM में चोर घुस गए और 10 लाख रुपए से ज्यादा की रकम निकाल ली। चोरों के पास इस एटीएम मशीन के पासवर्ड की जावकारी थी.

चोरी का तरीका:
चोरों ने एटीएम का सिक्योरिटी सिस्टम हैक कर लिया।
CCTV का DVR (रिकॉर्डिंग सिस्टम) भी साथ ले गए।
स्थानीय पुलिस कर रही जांच
सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. SHO सुनील ने बताया कि एटीएम को कहीं से कोई नुकसान नही पहुंचा है.SHO का कहना है कि यह एक प्रोफेशनल और प्लान्ड चोरी लगती है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और प्रारंभिक जांच में पुलिस तकनीकि विशेषज्ञों की मदद ले रही है.