गुरुग्राम के सुशांत लोक इलाके में कुछ दिन पहले काले रंग के ट्रॉली बैग में महिला का शव मिला था.महिला के ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ किया.मृतका की पहचान प्रवीन उर्फ रिया के रूप में हुई है. वह गांव पारकसरकस जिला तिलजला पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी. वर्चमान में वह नाथूपुर इलाके में रह रही थी. आरोपियों की पहचान दिनेश कुमार उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. विप्लव उत्तराखंड का रहने वाला है.

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों आर महिला के बीच रुपए लेनदेन को लेकर कहासुनी हुई थी.तभी आरोपियों ने मुंह और नाक दबा कर उसकी हत्या कर दी थी. मामले को सुलझाने के लिए पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच को दिया था. इसके बाद आरोपियो को पकड़ा गया.दोनों आरोपियों को सेक्टर 40 से पकड़ा गया है.और दोनों आरोपी वर्तमान में गांव सिकंदरपुर में रहते है.

पुलिस ने पूछताछ किया तो पता चला कि 2 मई कि रात लगभग 2 बजे महिला दिनेश को सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास मिली थी. फिर दिनेश महिला को अपने किराए के मकान में ले आया था. उस रात महिला और दिनेश ने शराब पी और रुपए के लेनदेन को लेकर इनके बाच झगड़ा हो गया. इस दौरान आरोपी दिनेश ने हाथों से महिला का मुंह और नाक दबाकर उसकी हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी दिनेश ने सुबह शव को सूटकेस में पैक किया. अपने साथी विप्लव की मदद से सूटकेस को बाइक पर रखकर ले गए. फिर दोनों ने सूटकेस को सेक्टर- 44 के नजदीक सड़क किनारे फेंक दिया.
आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की
आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ में यह भी पता लगाया कि आरोपी दिनेश गुरुग्राम में एक मेडिकल स्टोर पर काम करता है. आरोपी विप्लव DLF फेस-3 गुरुग्राम मे ड्राइवर का काम करता है. ये दोनों सिकंदरपुर में एक बिल्डिंग में अलग अलग कमरे में रहते है.आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए कार्ट में पेश किया जाएगा. क्राइम ब्रांच ने सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय सूत्रों और फोरेंसिक जांच का विश्लेषण करके आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब हुई है.