गुरुग्राम में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर: अस्पतालों में जोन बनाए, दवाओं का स्टॉक बढ़ाया

गुरुग्राम: शहर में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिले के सभी बड़े अस्पतालों में अब मरीजों की स्थिति के अनुसार ग्रीन, येलो और रेड जोन बनाए गए हैं। इसके साथ ही जरूरी दवाओं और ऑक्सीजन का अतिरिक्त स्टॉक भी जमा कर लिया गया है।
तीन जोन क्या हैं?
ग्रीन जोन: सामान्य मरीजों के लिए
येलो जोन: थोड़े गंभीर मरीजों के लिए
रेड जोन: बेहद गंभीर मरीजों के लिए तुरंत इलाज की व्यवस्था


डीसी का निर्देश:
जिला उपायुक्त (DC) ने सभी अस्पतालों और बड़ी इमारतों को निर्देश दिया है कि बेसमेंट शेल्टर की तैयारी रखें, ताकि किसी भी आपदा के समय लोगों को वहां सुरक्षित रखा जा सके।
स्वास्थ्य विभाग की अन्य तैयारियाँ:
हर अस्पताल में मेडिकल टीम स्टैंडबाय में रहेगी
एंबुलेंस सेवा को हाई अलर्ट पर रखा गया है
दवाओं और मेडिकल इक्विपमेंट की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है
नागरिकों से अपील:
प्रशासन ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि घबराएं नहीं, कोई भी अफवाह न फैलाएं और केवल सरकारी सूचना पर भरोसा करें।
गुरुग्राम प्रशासन की यह पहल शहर को सुरक्षित और तैयार रखने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

More From Author

गुरुग्राम में ड्रोन्स, फायरक्रैकर्स और माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट पर अस्थायी प्रतिबंध

गुरुग्राम में पत्नी की हत्या: पारिवारिक विवाद बना वजह, आरोपी पति गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *