क्या एनएच-48 की भीड़ से मिलेगा छुटकारा? ट्रैफिक पुलिस ने तैयार किया प्लान

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस एनएच-48 पर बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करने जा रही है। इसके तहत ओल्ड दिल्ली रोड को वैकल्पिक मार्ग के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि वाहन चालकों को एक सुगम और सुरक्षित विकल्प मिल सके।

ओल्ड दिल्ली रोड पर होगा सुंदरीकरण और फुटपाथ का निर्माण
इस दिशा में गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त डॉ. राजेश मोहन ने कैंडर टेक स्पेस कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के तहत ओल्ड दिल्ली रोड को दुरुस्त करने और सुंदर बनाने को लेकर योजना तैयार की गई।

इस परियोजना के तहत

  • पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ बनाए जाएंगे
  • खुले मैनहोल के ढक्कन लगाए जाएंगे
  • रोड मार्किंग और स्लीप रोड का निर्माण किया जाएगा
  • जंक्शन सुधार कर ट्रैफिक संचालन को बेहतर बनाया जाएगा

रूट पर कई कंपनियों और संस्थानों का दबाव
ओल्ड दिल्ली रोड से प्रतिदिन मारुति उद्योग, आईडीपीएल, कैंडर टेक स्पेस जैसी बड़ी कंपनियों और आस-पास के रिहायशी क्षेत्रों के हजारों कर्मचारी अपने निजी वाहनों से सफर करते हैं। इस वजह से यह रोड पहले से ही अत्यधिक व्यस्त है। मौजूदा समय में यहां फुटपाथ, उचित पार्किंग और रोड मार्किंग जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, जिससे वाहन चालकों और पैदल यात्रियों दोनों को परेशानी होती है।

रांग साइड और अवैध पार्किंग पर सख्ती
ट्रैफिक पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि अब इस रोड पर रांग साइड चलने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही अवैध पार्किंग और सड़क पर खड़े वाहनों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
इस अहम बैठक में एसीपी ट्रैफिक वेस्ट जय सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनिल कुमार, कैंडर टेक स्पेस के लीगल हेड राकेश रथ, सिक्योरिटी हेड दिनेश यादव, मनीष माथुर, शांतनु समेत अन्य अधिकारी भी शामिल रहे।

More From Author

अवैध जल कनेक्शन वालों की अब खैर नहीं! गुरुग्राम में बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू

गुरुग्राम के गांवों के नाम बदलने का क्या मतलब है? जानिए पीछे की पूरी कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *