गुरुग्राम में चल रहे 6-लेन रोड अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट को लेकर जीएमडीए ने ठेकेदार को सख्त अल्टीमेटम दे दिया है।
सेक्टर 81A/82, 81/85, 85/86, 89/90 (एनएच-8 रामपुरा चौक से पटौदी रोड तक) के दोनों तरफ सुदृढ़ीकरण और अपग्रेडेशन का काम महीनों से चल रहा है, लेकिन अब जीएमडीए ने साफ कह दिया है—”एक महीने में काम पूरा करो, वरना कार्रवाई तय है”।

यह प्रोजेक्ट मेसर्स कालुवाला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के पास है, जिसे अब शेष और सुधारात्मक सभी कार्य फास्ट ट्रैक पर पूरे करने होंगे। जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता (मोबिलिटी) ने निर्देश दिया है कि साइट पर अतिरिक्त जनशक्ति और मशीनरी तुरंत लगाई जाए, ताकि देरी की कोई गुंजाइश न बचे।
प्राथमिकता वाले काम:
- फुटपाथ रैंप और कर्ब की मरम्मत
- स्ट्रीट लाइट व इलेक्ट्रिक पैनल इंस्टॉलेशन
- रोड स्टड्स व थर्मोप्लास्टिक पेंटिंग
- साइकिल ट्रैक और फुटपाथ टाइल रिपेयर
- फेंसिंग और ड्रेन का अधूरा काम
- गड्ढों व दरारों की मरम्मत
- टीपीआई निरीक्षण रिपोर्ट की औपचारिकताएं
जीएमडीए ने यह भी साफ कर दिया है कि अगर साइट पर कोई और अधूरा काम बचा है, तो उसे भी इस डेडलाइन के भीतर पूरा करना अनिवार्य है। प्राधिकरण का कहना है कि अब इस प्रोजेक्ट को हर हाल में समय पर बंद करना होगा।
