सिर्फ एक हफ्ते में गुरुग्राम वालों की जेब से निकले 1.91 करोड़… वजह जानकर चौंक जाएंगे!

गुरुग्राम में यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस का सख्त रुख जारी है। ‘चालान नहीं, सलाम मिलेगा’ नामक अभियान तीसरे महीने में भी चल रहा है। इस अभियान के तहत सिर्फ 4 से 10 अगस्त के बीच 15,893 चालान काटे गए, जिससे ₹1,91,46,400 का जुर्माना वसूला गया।

किस-किस नियम के तोड़ने पर हुए चालान?
संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) एन एन चौधरी के अनुसार, इन चालानों में शामिल प्रमुख उल्लंघन:

रांग साइड ड्राइविंग 2,255 मामले
रोड मार्किंग का उल्लंघन
1,576 मामले
पिलियन राइडर बिना हेलमेट 1,392 मामले
लेन चेंज 620 मामले
बिना सीट बेल्ट 1,065 मामले
ड्राइवर बिना हेलमेट
890 मामले
शराब पीकर वाहन चलाना 455 मामले
रांग पार्किंग 960 मामले
खतरनाक यूटर्न 504 मामले
ट्रिपल राइडिंग 221 मामले
ओवर स्पीड 66 मामले
मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग 102 मामले

बाकी अन्य उल्लंघनों पर भी चालान किए गए।

सड़क सुरक्षा के लिए चल रहा ‘सुरक्षा रथ’ अभियान
यातायात पुलिस गुरुग्राम इस समय 16 जगहों पर ‘सुरक्षा रथ’ के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दे रही है।

  • 7 दिनों में 615 से अधिक लोगों को जागरूक किया गया।
  • लोगों को डायल 112, हेल्पलाइन नंबर 1095 और सही ड्राइविंग के नियम बताए गए।
  • हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, लेन ड्राइविंग और गति सीमा का पालन करने पर जोर दिया गया।

पुलिस का संदेश

यातायात पुलिस का कहना है कि लोग इन आंकड़ों से सबक लें और नियमों की अनदेखी न करें। इससे न केवल आर्थिक नुकसान बचेगा बल्कि सड़क हादसों में भी कमी आएगी।

More From Author

गुरुग्राम के इन सेक्टरों में जलभराव की समस्या पर सरकार ने उठाया बड़ा कदम !

गुरुग्राम में पुलिस पर हमले का आरोपी पकड़ा गया…जानिए कौन निकला आरोपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *