सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में मंगलवार को मेडिकल जांच के दौरान पुलिस पर किन्नरों के एक समूह ने हमला कर दिया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी का सिर फट गया, जबकि कई अन्य को मामूली चोटें आईं।
पुलिस पर हमले के आरोप में सेक्टर-10 थाना पुलिस ने एक आरोपी अभ्रकांति बिस्वास (निवासी कादीहाटी, जिला 24 परगना, पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मेडिकल के दौरान हमला
जख्मी पुलिसकर्मी जोगेंद्र, जो चक्करपुर पुलिस चौकी में तैनात हैं, ने शिकायत में बताया कि पुलिस टीम, थाना DLF फेज-2 के एक केस में गिरफ्तार किन्नरों का मेडिकल कराने सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल पहुंची थी।
जैसे ही मेडिकल के लिए दरखास्त दी गई, आरोपी किन्नरों के साथियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान सिर पर गंभीर चोट लगी और सरकारी काम में बाधा डालने के साथ-साथ तोड़फोड़ भी की गई।
कई धाराओं में केस दर्ज
हमले के बाद पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने, हमला करने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
