गुरुग्राम जिले के सोहना सदर थाने में तैनात एक स्पेशल प्रोटेक्शन ऑफिसर (SPO) पर 13 साल की नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि SPO संजय उनकी बेटी को लंबे समय से परेशान करता था। घटना 11 मई 2025 की दोपहर की है, जब पीड़िता सैलून से बाल कटवाकर घर लौट रही थी। आरोप है कि SPO ने रास्ते में लड़की को रोक लिया और उससे ‘आई लव यू’ कहकर दोस्ती करने की बात कही। जब लड़की ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़कर अपनी ओर खींचा और छेड़छाड़ की।

पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने तुरंत सोहना सदर थाने में शिकायत दर्ज की। शिकायत के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी SPO संजय के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्शुअल ऑफेंसेस) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और जांच के दौरान सभी तथ्यों की गहन पड़ताल की जाएगी। पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने स्थानीय समुदाय में आक्रोश पैदा कर दिया है, और परिजनों ने आरोपी को तत्काल बर्खास्त कर कड़ी सजा देने की मांग की है।