हिप्नोटाइज़ के जरिए लूट, दो महिलाएं गिरफ्तार

गुरुग्राम के कृष्णा कॉलोनी में एक फैशन शॉप में हैरान कर देने वाली चोरी की घटना सामने आई है। सतगुरु फैशन पॉइंट नाम की दुकान में पांच महिलाओं की एक गैंग ने कपड़े और नकदी चोरी करने की कोशिश की। इनमें से दो महिलाओं को स्थानीय लोगों की सतर्कता से मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि तीन फरार हो गईं।


दुकानदार को कथित रूप से किया हिप्नोटाइज़
दुकान मालिक सतीश कुमार परनामी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि शाम करीब 7 बजे दो महिलाएं उनकी दुकान में घुसीं और कपड़े दिखाने को कहा। कुछ ही देर में तीन और महिलाएं दुकान में आ गईं और टी-शर्ट व अन्य सामान मांगने लगीं। लगभग 45 मिनट तक इन महिलाओं ने उनका ध्यान भटकाया, इसी दौरान उन्होंने दुकान से कीमती कपड़े और करीब 20,000 रुपये नकद चुरा लिए।
सतीश ने बताया कि उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे वे उनके प्रभाव में आ गए थे और होश आने पर उन्होंने देखा कि महिलाएं चोरी कर भागने की फिराक में हैं।

सामने की दुकान के दुकानदार ने बचाई स्थिति
घटना के समय सामने की दुकान पर बैठे दुकानदार को महिलाओं की गतिविधियों पर शक हुआ। उसने तुरंत शोर मचाया और अन्य लोगों की मदद से दो महिलाओं – संगीता और गीता (सुल्तानपुरी, दिल्ली निवासी) को पकड़ लिया गया। बाकी तीन महिलाएं मौका देखकर फरार हो गईं।

पुलिस ने शुरू की जांच, रोहतक निवासी अमित का नाम आया सामने
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला कांस्टेबल प्रियंका ने पकड़ी गई महिलाओं से पूछताछ की। जांच में दोनों ने अपने एक साथी अमित (रोहतक निवासी) का नाम और मोबाइल नंबर बताया। पुलिस ने उसे संपर्क कर घटना की जानकारी दी है और उसकी भूमिका की जांच कर रही है।

स्थानीय लोग और व्यापारी नाराज़, सख्त कार्रवाई की मांग
घटना के बाद इलाके के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में रोष है। उनका कहना है कि ऐसी चोरी की वारदातें पहले भी हो चुकी हैं और पुलिस को इस तरह की गैंग का नेटवर्क तोड़ने के लिए सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और तीनों फरार महिलाओं की तलाश जारी है।

More From Author

10 साल की बच्ची से शादी करने प्रयास,आरोपी गिरफ्तार!

जलभराव से निपटने को तैयार गुरुग्राम नगर निगम, 153 हॉटस्पॉट पर शुरू हुए समाधान कार्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *