गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) द्वारका एक्सप्रेसवे से मानेसर तक 5.5 किलोमीटर लंबे मल्टी यूटिलिटी कॉरिडोर का पुनर्निर्माण कार्य 30 जून तक पूरा करने की तैयारी में है।

गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) द्वारका एक्सप्रेसवे से मानेसर तक 5.5 किलोमीटर लंबे मल्टी यूटिलिटी कॉरिडोर का पुनर्निर्माण कार्य 30 जून तक पूरा करने की तैयारी में है। सेक्टर 81 से 95 तक की टूटी सड़कों को दोबारा बनाया जा रहा है और पुराने ड्रेनेज सिस्टम का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जिससे मानसून से पहले जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्याओं से राहत मिलने की उम्मीद है।
बीते वर्ष भारी बारिश के दौरान जिन इलाकों—जैसे सिकंदरपुर मोड़, सेक्टर 86 का सती चौक, सेक्टर 90 चौक और कांकरौला गांव—में जलभराव हुआ था, वहां विशेष रूप से ड्रेनेज सुधार पर काम किया जा रहा है। कांकरौला से एलान मॉल (सेक्टर 84) तक कॉरिडोर का एक हिस्सा तैयार हो चुका है, जबकि अन्य हिस्सों में निर्माण तेज़ी से जारी है।
इस क्षेत्र में डीएलएफ न्यू टाउन हाईट्स, रीगल गार्डन, स्काई कोर्ट और बेस्टेक संस्क्रति जैसी प्रमुख हाउसिंग सोसायटियां स्थित हैं। नई सड़कों और बेहतर जल निकासी की सुविधा से स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत मिलने वाली है।