gurgaon reporter

नगर निगम का बड़ा प्लान: सड़कों, सीवेज और गौशालाओं के लिए 180 करोड़ रुपये मंजूर

गुरुग्राम शहर बदलने की दिशा में गुरुग्राम नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। फाइनेंस और कॉन्ट्रैक्ट्स कमेटी की बैठक में 30 से अधिक विकास कार्यों को मंजूरी दी जाएगी, जिनकी कुल लागत 180 करोड़ रुपये से अधिक है।

इन परियोजनाओं का मुख्य फोकस है: सड़कों को मॉडल रोड में बदलना, शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना, और नागरिकों की जिंदगी आसान बनाना।

प्रमुख योजनाएं

  • सड़कों का नया चेहरा: नगर निगम ने दस से अधिक सेक्टरों की सड़कों का दोबारा निर्माण करने का निर्णय लिया है। जल्द ही शहर के कई हिस्से नए और व्यवस्थित रोड नेटवर्क का अनुभव करेंगे।
  • सीवेज ट्रिटमेंट प्लांट: वार्ड 17 (खेड़की, दौला, बेगमपुर, खटोला) में 12.50 करोड़ रुपये की लागत से 2.0 एमएलडी सीवेज ट्रिटमेंट प्लांट तैयार किया जाएगा। इससे जल प्रदूषण कम होगा और पानी अधिक स्वच्छ होगा।
  • कचरा प्रबंधन में सुधार: धरमपुर, बेरीबाग, बाजघेड़ा, दौलताबाद और अन्य स्थानों में सेकेंडरी कलेक्शन पॉइंट्स को सौंदर्यीकरण और उन्नयन मिलेगा। कुल लागत लगभग 32 करोड़ रुपये है। अब बदबू की समस्या और गंदगी कम होगी, और शहर की खूबसूरती बढ़ेगी।
  • गौशाला का निर्माण: वार्ड 20 के बलियावास गांव में बेसहारा पशुओं के लिए 10 करोड़ रुपये की गौशाला बनाई जाएगी। यह परियोजना पशुओं के संरक्षण और देखभाल में मदद करेगी।

नगर निगम कमिश्नर प्रदीप दहिया का कहना है कि वित्त और संविदा कमेटी की बैठक में इन सभी परियोजनाओं को मंजूरी दी जाएगी। मंजूरी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी जाएगी।
इन विकास कार्यों से सिर्फ शहर का बुनियादी ढांचा मजबूत नहीं होगा, बल्कि नागरिकों का जीवन स्तर भी बेहतर होगा।

More From Author

गुरुग्राम: नाबालिग का अपहरण-बलात्कार, आरोपी को POCSO एक्ट के तहत 20 साल जेल

डेंटल क्लीनिकों में आखिर हो क्या रहा था? छापेमारी में बड़ा खुलासा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *