Spinny के डेटा लीक का खुलासा: कर्मचारी और उसका दोस्त गिरफ्तार

सेकेंड-हैंड कारों की खरीद–फरोख्त करने वाली कंपनी Spinny के गोपनीय डेटा की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। साइबर थाने की मदद से गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में कंपनी के एक कर्मचारी और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि कंपनी का आधिकारिक लैपटॉप हड़पकर उसके माध्यम से डेटा निकाल कर आगे बेच दिया गया।

शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस

8 दिसंबर को कंपनी के प्रतिनिधि कुलदीप ने थाना सदर में शिकायत दायर की थी। शिकायत में बताया गया कि Spinny में कार्यरत कर्मचारी शिवांग सिंह छुट्टी पर जाने से पहले कंपनी का लैपटॉप अपने दोस्त को सौंप गया। इसी दौरान लैपटॉप से कंपनी और ग्राहकों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी चोरी की गई और उसे दूसरों को बेच दिया गया।

दोनों युवक गुरुग्राम के निवासी
पुलिस प्रवक्ता संदीप के अनुसार जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी गुरुग्राम के ही रहने वाले हैं।

  • शिवांग सिंह (24) — फेज-2 निवासी, कंपनी में मैनेजर के तौर पर तैनात
  • कपिल राठौर (22) — बलदेव नगर निवासी, कार बेचने के कारोबार से जुड़ा

दोनों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया।

कंपनी और उपभोक्ताओं की निजी जानकारी की चोरी

पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी शिवांग के पास कंपनी का आधिकारिक लैपटॉप था, जिसमें कंपनी के ग्राहकों और आंतरिक संचालन से संबंधित संवेदनशील डेटा मौजूद था। उसने यह लैपटॉप अपने दोस्त कपिल को दे दिया, जिसने पूरा डेटा कॉपी करके आगे बेच दिया।

पहले 28 हजार में खरीद, फिर 70 हजार में बेच डाला

जांच में खुलासा हुआ कि शिवांग ने कंपनी डेटा अपने साथी कपिल को 28 हजार रुपए में सौंपा। इसके बाद कपिल ने यह डेटा एक अन्य व्यक्ति को 70 हजार रुपए में बेच दिया। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि किस मकसद से डेटा खरीदा गया और कहीं इसका दुरुपयोग तो नहीं किया गया।

पुलिस रिमांड पर भेजे गए आरोपी

दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब डेटा खरीदने वाले व्यक्ति और संभावित नेटवर्क की तलाश में लगी है।

More From Author

सोहना–गुरुग्राम रूट पर गुरुगमन सिटी बस सेवा बंद, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *