चार साल बाद खुली फाइल, अब सोहना में बनेगा इंटरनेशनल खेल स्टेडियम !

नगर परिषद ने सोहना क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात देते हुए बालूदा गांव में अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम बनाने की दिशा में औपचारिक कदम उठा लिया है। स्टेडियम निर्माण के लिए डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कराने को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डीपीआर तैयार होते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

करीब 10 एकड़ भूमि पर बनने वाले इस आधुनिक स्टेडियम पर लगभग 150 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। योजना के अनुसार, निर्माण कार्य जनवरी के अंत तक शुरू होने की संभावना है।

राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों का बनेगा केंद्र

स्टेडियम के तैयार होने के बाद सोहना में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकेंगी। इससे सोहना न केवल हरियाणा बल्कि देश के प्रमुख खेल शहरों की सूची में शामिल हो जाएगा।

इंडोर-आउटडोर खेलों की पूरी व्यवस्था

प्रस्तावित स्टेडियम में अत्याधुनिक इंडोर और आउटडोर खेल सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
इंडोर खेलों के लिए एक मल्टीपर्पज इंडोर हॉल बनाया जाएगा, जिसमें—

  • बैडमिंटन
  • कुश्ती
  • बास्केटबॉल
  • टेबल टेनिस
  • लॉन टेनिस

जैसे खेलों का आयोजन किया जा सकेगा।

वहीं आउटडोर खेलों के लिए हॉकी और फुटबॉल के अंतरराष्ट्रीय मानकों के मैदान तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा स्टेडियम परिसर में एक विशाल स्विमिंग पूल भी बनाया जाएगा।

चार साल पुरानी योजना अब होगी साकार

नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता अजय पंगाल ने बताया कि स्टेडियम की डीपीआर तैयार करने के लिए कंसल्टेंट नियुक्त करने को लेकर टेंडर जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सोहना में अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम की योजना करीब चार वर्ष पहले बनी थी और उस समय सरकार से इसकी मंजूरी भी मिल चुकी थी, लेकिन अब जाकर इस पर काम शुरू हुआ है।

खिलाड़ियों में खुशी, वर्षों पुरानी मांग होगी पूरी

अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सतबीर पहलवान, ओमप्रकाश करहाना और रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी प्रीतम सिंह ने स्टेडियम निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने पर खुशी जताई है। खिलाड़ियों का कहना है कि सोहना क्षेत्र के कई खिलाड़ियों ने बिना सुविधाओं के ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में न तो ढंग का स्टेडियम था और न ही जरूरी खेल संसाधन। ताऊ देवीलाल स्टेडियम जरूर मिला, लेकिन आज तक वहां खिलाड़ियों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पाईं।

खिलाड़ियों ने नगर परिषद की इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि सोहना के तेजी से बढ़ते विस्तार और युवाओं में खेलों के प्रति बढ़ते रुझान को देखते हुए यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम की सख्त जरूरत है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस परियोजना को बिना देरी पूरा किया जाए।

More From Author

डेढ़ साल बाद हिली फाइलें, क्या अब हटेगा बंधवाड़ी से कूड़े का पहाड़?

हेलमेट पहना था, फिर भी नहीं बची जान… गुरुग्राम में दर्दनाक हादसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *