गुरुग्राम में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 33 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई। हादसा MG रोड अंडरपास से पहले उस समय हुआ, जब वह देर रात अपनी बाइक से किराए के कमरे पर लौट रहा था। मृतक की पहचान छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी सुमन मंडल के रूप में हुई है।

रात में ब्रेकर बना हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुमन मंडल आधी रात के समय हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन की ओर से सुखराली गांव स्थित अपने कमरे पर रॉयल एनफील्ड बुलेट से लौट रहे थे। इसी दौरान MG रोड अंडरपास से पहले बने एक ब्रेकर पर उनकी बाइक अचानक उछल गई, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े। गिरने के दौरान उनका हेलमेट भी निकल गया और सिर में गंभीर चोट लग गई।
राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
हादसे के बाद मौके से गुजर रहे राहगीरों ने सुमन को खून से लथपथ हालत में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।
सात महीने से सुखराली में रह रहे थे सुमन
सुमन मंडल अविवाहित थे और पिछले सात महीनों से गुरुग्राम के सुखराली गांव में किराए पर रह रहे थे। उन्होंने करीब दो महीने पहले ही केयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर नौकरी जॉइन की थी। बेहतर करियर की तलाश में वे गुरुग्राम आए थे।
मेहनती और मिलनसार थे सुमन
कंपनी में उनके सहकर्मियों ने बताया कि सुमन एक मेहनती और मिलनसार व्यक्ति थे। वे अक्सर देर रात तक काम करते थे और रोजाना बाइक से ही आवागमन करते थे। हादसे की सूचना मिलते ही बिलासपुर से उनके परिजन गुरुग्राम पहुंच गए।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ब्रेकर और सड़क की स्थिति को भी हादसे की वजह माना जा रहा है।
