नमो भारत ट्रेन के रास्ते में बड़ी अड़चन… 286 मकान-दुकान और 13 धार्मिक स्थल आए चपेट में

गुरुग्राम से फरीदाबाद और नोएडा होते हुए ग्रेटर नोएडा तक प्रस्तावित नमो भारत ट्रेन परियोजना के रास्ते में बड़ी संख्या में मकान, दुकान और धार्मिक स्थल बाधा बन रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) की सर्वे रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इस रूट में 286 मकान-दुकान और 13 धर्मशाला व धार्मिक स्थल निर्माण की जद में आ रहे हैं, जिन्हें हटाने की तैयारी की जा रही है।

एनसीआरटीसी ने यह रिपोर्ट हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार के साथ साझा की है। परियोजना के तहत करीब 61.5 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर के लिए 15,745 करोड़ रुपये की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर राज्य सरकारों को भेजी गई है।

गुरुग्राम और फरीदाबाद में सबसे ज्यादा असर

रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुग्राम के इफ्को चौक पर 16 दुकानें प्रस्तावित नमो भारत ट्रेन के रूट में आ रही हैं। वहीं फरीदाबाद की नेहरू कॉलोनी के पास 183 मकान, दुकान और धार्मिक स्थल बाधा बन रहे हैं।

इसके अलावा:

  • पियाली चौक पर जाट धर्मशाला सहित दो धार्मिक स्थल
  • तिकोना पार्क के पास एक धार्मिक स्थल
  • शहीद चौक के पास बाबा डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा
  • एनआईटी स्टेशन के पास एक धार्मिक स्थल
  • राम नगर कॉलोनी में 24 मकान-दुकान
  • बाटा चौक पर दो धार्मिक स्थल
  • सेक्टर 12-15 की मुख्य सड़क पर एक गोदाम
  • कैनाल के पास शराब का ठेका
  • विपुल प्लाजा के पास नर्सरी
  • सेक्टर-89 में 8 मकान और एक धार्मिक स्थल
  • इन सभी को परियोजना के लिए बाधक बताया गया है।

ऐसा होगा नमो भारत का प्रस्तावित रूट

नमो भारत ट्रेन की शुरुआत गुरुग्राम के इफ्को चौक से होगी। यह ट्रेन मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, डॉ. बीआर अंबेडकर मार्ग, ब्रिगेडियर ओसमान चौक होते हुए अरावली पर्वत श्रृंखला से गुजरकर गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर ग्वाल पहाड़ी के पास पहुंचेगी।

इसके बाद हनुमान मंदिर, बड़खल एंक्लेव, शहीद भगत सिंह मार्ग से होते हुए बाटा चौक पहुंचेगी। यहां से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और आगरा कैनाल के रास्ते सेक्टर-85-86 (अमोलिक चौक), अमृता अस्पताल होते हुए नोएडा और फिर ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्टेशन तक जाएगी।

286 परिवार होंगे प्रभावित

सामाजिक-आर्थिक सर्वे के अनुसार, इस परियोजना से 286 परिवार प्रभावित होंगे, जिनमें कुल 1255 लोग रहते हैं।

  • 54% पुरुष और 46% महिलाएं
  • 80% परिवार हिंदू समुदाय से
  • 47% परिवारों की मासिक आय 10 से 20 हजार रुपये
  • 39% की आय 10 हजार से कम
  • 15% की आय 20 हजार से अधिक
  • 3 परिवारों की जिम्मेदारी महिलाओं पर है

प्रभावितों से किया गया विचार-विमर्श

एनसीआरटीसी ने मई, जून और सितंबर में प्रभावित लोगों के साथ बैठकें कर रूट, भूमि अधिग्रहण और विस्थापन को लेकर जानकारी दी। इन बैठकों में 406 लोगों ने हिस्सा लिया, जिनमें इफ्को चौक क्षेत्र से 19 लोग शामिल थे।

एनसीआरटीसी का बयान

एनसीआरटीसी के प्रवक्ता ने बताया कि गुरुग्राम से ग्रेटर नोएडा नमो भारत रूट की डीपीआर पर हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार के साथ विचार-विमर्श चल रहा है। परियोजना के लिए सुझाव मांगे गए हैं और भूमि अधिग्रहण दोनों राज्यों की नीति के अनुसार किया जाएगा।

More From Author

हेलमेट पहना था, फिर भी नहीं बची जान… गुरुग्राम में दर्दनाक हादसा

वजन कम, मुनाफा ज्यादा: गुरुग्राम में स्क्रैप चोरी का खेल कैसे पकड़ा गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *