दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को एक टायरों के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और काले धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई देने लगा।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अलग-अलग दमकल केंद्रों से सात फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
दमकल विभाग के अनुसार, आग की शुरुआत गोदाम की पहली मंजिल से हुई, जहां भारी मात्रा में टायर और अन्य ज्वलनशील सामग्री रखी हुई थी। टायरों में आग लगने के कारण धुआं अत्यधिक घना हो गया, जिससे दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। आग की लपटें भूतल तक पहुंच गईं, जिससे वहां रखा कुछ सामान जलकर क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि मशीनों को सुरक्षित बचा लिया गया।

चार दमकल केंद्रों की टीमें रहीं तैनात
आग पर नियंत्रण पाने के लिए भीमनगर, उद्योग विहार, सेक्टर-37 और सेक्टर-29 स्थित दमकल केंद्रों से गाड़ियां बुलाई गईं। एहतियात के तौर पर आसपास की फैक्ट्रियों को खाली कराया गया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
भीमनगर दमकल केंद्र के एफएसओ नरेंद्र सिंह ने बताया कि आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। उन्होंने बताया कि गोदाम से सटी दो अन्य फैक्ट्रियों को भी समय रहते सुरक्षित बचा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।
लाखों का नुकसान, कोई हताहत नहीं
इस आगजनी की घटना में टायरों और अन्य सामान के जलने से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और औद्योगिक इकाइयों को अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है।
