CCTV में कैद आगजनी: नकाबपोश ने पेट्रोल डालकर जला दी थार, दो गाड़ियां राख

गुरुग्राम के सिधरावली गांव में सोमवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक नकाबपोश ने पेट्रोल डालकर महिंद्रा थार गाड़ी में आग लगा दी। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। आग इतनी भीषण थी कि पास में खड़ी एक वैगनआर कार भी जलकर खाक हो गई, जबकि आसपास खड़े 8 से 10 पेड़ भी आग की चपेट में आ गए।

रात 2:06 बजे दिया वारदात को अंजाम
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, रात करीब 2 बजकर 6 मिनट पर एक युवक हाथ में पेट्रोल की केन लेकर रमन यादव के घर के बाहर खड़ी थार गाड़ी के पास पहुंचता है। आरोपी धीरे-धीरे गाड़ी के पीछे की ओर बढ़ता है और कुछ ही सेकेंड में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा देता है। दो मिनट से भी कम समय में वह मौके से फरार हो जाता है। गली में घूम रहा एक कुत्ता भी युवक को भागते देखकर भौंकता नजर आता है।

पहचान छिपाने के लिए पहना नकाब
आरोपी ने आसमानी नीले रंग की स्वेटशर्ट (हुडी) पहन रखी थी। हुड से सिर ढका हुआ था और चेहरा पूरी तरह छिपाया गया था, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी। आग लगाने के बाद वह बिना पीछे मुड़े तेजी से मौके से फरार हो गया।

शोर सुनकर जागे परिजन
थार मालिक रमन यादव ने बताया कि वह रात को परिवार सहित घर में सो रहे थे। आधी रात को अचानक शोर सुनकर बाहर निकले तो देखा कि उनकी थार धू-धू कर जल रही है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास में खड़ी वैगनआर भी इसकी चपेट में आ गई। आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक दोनों गाड़ियां पूरी तरह जल चुकी थीं।

पुलिस और फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक काफी नुकसान हो चुका था। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है।

पहले भी हो चुकी है तोड़फोड़
रमन यादव ने बताया कि अक्टूबर महीने में भी उनकी थार कार के शीशे तोड़े गए थे। उस समय पुलिस में शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब इस आगजनी की घटना के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। फिलहाल बदमाश की पहचान नहीं हो पाई है और घटना के पीछे की वजह का भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

More From Author

दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में अचानक मचा हड़कंप, टायर गोदाम से उठा धुएं का गुबार

गुरुग्राम में फिल्मी किडनैप! इको कार में किडनैप कर मांगी 25 हजार की फिरौती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *