गुरुग्राम में फिल्मी किडनैप! इको कार में किडनैप कर मांगी 25 हजार की फिरौती

शहर में किडनैपिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दो महीनों में सामने आई यह चौथी किडनैपिंग की घटना है। ताजा मामला सेक्टर 65 थाना क्षेत्र का है, जहां इको कार सवार बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर उसके भाई से फिरौती की मांग की। हालांकि युवक की सूझबूझ से वह कार से कूदकर बदमाशों के चंगुल से बचने में सफल रहा।

सुनसान इलाके में घुमाते रहे आरोपी

पीड़ित युवक मध्य प्रदेश के सागर जिले का रहने वाला है और गुरुग्राम के सेक्टर 17-ए के पास स्थित घोड़ा फार्म में काम करता है। पुलिस के अनुसार, युवक को बहरामपुर के पास से जबरन इको कार में बैठाया गया और आरोपी उसे सुनसान इलाकों में घुमाते रहे।

भाई से मांगी 25 हजार रुपये की फिरौती

जब युवक काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो उसके भाई ने मोबाइल पर कॉल किया। कॉल किडनैपर ने उठाई और कहा कि तुम्हारा भाई शराब पीकर हमारे साथ गाड़ी में है। उसे छोड़ने के बदले 25 हजार रुपये की मांग की गई। जब भाई ने पैसे देने के लिए लोकेशन पूछी तो आरोपी कॉल काटकर फरार हो गए।

मोड़ पर स्पीड कम होते ही कूदा युवक

इस बीच पीड़ित के भाई ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दे दी। आरोपी युवक को इको कार में बैठाकर इधर-उधर घुमाते रहे। एक मोड़ पर गाड़ी की स्पीड कम होने पर युवक ने मौका पाकर कार से छलांग लगा दी और अपनी जान बचाकर भाग निकला। हालांकि आरोपी उसका पर्स, 790 रुपये, मोबाइल और आधार कार्ड छीन ले गए।

दो आरोपी गिरफ्तार, कार और नकदी बरामद

सेक्टर 65 थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बालियावास गांव के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान गांव बंधवाड़ी निवासी दीपक (25) और विकास (26) के रूप में हुई है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त इको कार, लूटे गए 790 रुपये और पीड़ित का आधार कार्ड बरामद कर लिया है।

पहले से दर्ज हैं आपराधिक मामले

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपी इको गाड़ी चलाने का काम करते हैं। रात के समय अकेला युवक देखकर उन्होंने लूट के इरादे से उसे जबरन कार में बैठाया। कार आरोपी दीपक की है।
आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच में पता चला कि दीपक पर पहले से सेक्टर 56 थाने में एक मामला दर्ज है, जबकि विकास पर गुरुग्राम और फरीदाबाद में तीन आपराधिक केस दर्ज हैं।

न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी

पुलिस ने किडनैपिंग, लूट और फिरौती की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

More From Author

CCTV में कैद आगजनी: नकाबपोश ने पेट्रोल डालकर जला दी थार, दो गाड़ियां राख

सोशल मीडिया पर फैलाई गई फर्जी रेप-मर्डर कहानी, जानिए कौन है गिरफ्तार नेता?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *