रेप के झूठे मुकदमे दर्ज कराकर पैसों की उगाही करने के गंभीर आरोप में गुरुग्राम पुलिस ने एक एयरलाइन की केबिन क्रू (एयर होस्टेस) को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी महिला ने पहले भी एक युवक पर रेप का मामला दर्ज कराया था और अब उसी युवक के दोस्त के साथ मिलकर नई साजिश रची थी।

आरोपी महिला मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली है और वर्तमान में दिल्ली के कापसहेड़ा क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही थी। पुलिस उसके साथी जितेंद्र उर्फ बिट्टू की तलाश कर रही है, जो इस पूरे मामले का मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है।
पहले दोस्त पर लगाया था रेप का आरोप
पुलिस के अनुसार, आरोपी केबिन क्रू ने जुलाई 2025 में गुरुग्राम के सेक्टर-14 थाना क्षेत्र में अभिषेक नामक युवक के खिलाफ रेप की FIR दर्ज कराई थी। इस मामले में अभिषेक को जेल जाना पड़ा। जेल में ही उसकी मुलाकात जितेंद्र उर्फ बिट्टू से हुई, जो खुद एक अन्य रेप केस में जेल जा चुका था।
जेल में बनी साजिश
जेल में मुलाकात के दौरान महिला ने अभिषेक से पैसों की जरूरत होने की बात कही। कुछ समय बाद बिट्टू जेल से बाहर आ गया। इसके बाद अभिषेक के कहने पर महिला की बिट्टू से मुलाकात हुई। महिला ने बिट्टू से पैसे मांगे, जिस पर बिट्टू ने बदले की भावना से एक नई साजिश सुझाई।
बिट्टू ने महिला को सलाह दी कि जिस शादीशुदा महिला ने उस पर रेप का केस दर्ज कराया था, उसी महिला के पति को झूठे रेप केस में फंसा दिया जाए। इससे उसे बदला भी मिल जाएगा और महिला को पैसे भी मिल जाएंगे।
झूठी कहानी रचकर दर्ज कराई FIR
योजना के तहत आरोपी केबिन क्रू ने 11 दिसंबर 2025 को DLF फेज-2 थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि ऑनलाइन जॉब पोर्टल पर प्रोफाइल बनाने के बाद उसे नौकरी के इंटरव्यू के बहाने 15 नवंबर 2025 को MG रोड मेट्रो स्टेशन बुलाया गया।
महिला ने आरोप लगाया कि एक युवक ने ऑफिस की गाड़ी बताकर उसे कार में बैठाया, जिसे अजय नामक व्यक्ति चला रहा था। आरोप है कि उसे पहले MGF मेट्रोपोलिटन मॉल ले जाया गया और वापस छोड़ते समय कार में उसके साथ रेप किया गया। साथ ही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
तकनीकी जांच में खुली पोल
पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच करते हुए MG रोड मेट्रो स्टेशन, MGF मॉल के सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की जांच की। जांच में न तो कथित कार की मौजूदगी मिली और न ही आरोपी युवकों का कोई सुराग।
उलटे तकनीकी सबूतों से साफ हो गया कि महिला द्वारा सुनाई गई पूरी कहानी झूठी और मनगढ़ंत थी। पूछताछ के दौरान महिला ने स्वीकार किया कि उसने जितेंद्र उर्फ बिट्टू के साथ मिलकर पैसे ऐंठने के इरादे से यह साजिश रची थी।
केबिन क्रू गिरफ्तार, साथी की तलाश जारी
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी केबिन क्रू को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है। झूठा रेप केस दर्ज कराने के मामले में उस पर नई धाराएं जोड़ी गई हैं। मुख्य आरोपी जितेंद्र उर्फ बिट्टू की तलाश जारी है।
उन्होंने कहा कि झूठे मामलों से न केवल कानून का दुरुपयोग होता है, बल्कि इससे असली पीड़ितों को भी गंभीर नुकसान पहुंचता है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
