50 लाख लेकर गायब हुआ वाइन शॉप मालिक का PSO, फिर हुआ बड़ा खुलासा

गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित बड़ी डिस्कवरी वाइन शॉप के मालिक के साथ काम करने वाला पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) 50 लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गया। हालांकि, क्राइम ब्रांच सेक्टर 43 की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 49 लाख 50 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं। आरोपी ने 50 हजार रुपये अपने घूमने-फिरने में खर्च कर दिए थे।

आरोपी की पहचान गिरफ्तार आरोपी की पहचान जय प्रताप सिंह उर्फ जेपी सिंह निवासी गांव बेलाहार, जिला मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वह पिछले करीब 10 वर्षों से ‘डिस्कवरी वाइन ग्रुप’ में पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर के तौर पर कार्यरत था।

50 लाख दिल्ली पहुंचाने का मिला था टास्क पुलिस के अनुसार 10 दिसंबर 2025 को वाइन शॉप मालिक ने आरोपी को सेक्टर 57 स्थित F/27-T, डिस्कवरी वाइन शॉप से 50 लाख रुपये नकद लेकर दिल्ली में एक जानकार को पहुंचाने के लिए भेजा था। आरोपी ने यह पूरी रकम अपनी S-PRESSO कार (नंबर HR51CA7416) की डिग्गी में रखी और दिल्ली के लिए रवाना हो गया।

दिल्ली पहुंचने के बाद आरोपी ने पैसे देने के बजाय अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया और नकदी लेकर फरार हो गया।

हिमाचल में फलों का बाग लगाने का सपना पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह हिमाचल प्रदेश में फलों का बाग लगाना चाहता था। इस सपने को पूरा करने के लिए उसे बड़ी रकम की जरूरत थी। जब उसे 50 लाख रुपये अकेले दिल्ली ले जाने की जिम्मेदारी मिली तो उसने इस कैश को हड़पने की योजना बना ली।

फुलप्रूफ प्लानिंग, मोबाइल तोड़कर फेंका आरोपी ने पकड़े जाने से बचने के लिए पूरी प्लानिंग की। उसने अपनी S-PRESSO कार को दिल्ली के बत्रा अस्पताल के पास MCD पार्किंग में खड़ा कर दिया और पूरी नकदी कार की डिग्गी में छुपा दी। शक से बचने के लिए वह हरिद्वार-ऋषिकेश घूमने चला गया और वहां अपना मोबाइल फोन तोड़कर फेंक दिया।

इसके बाद वह पत्नी और बच्चों को लेने गांव जाने की योजना बना रहा था, लेकिन पुलिस के डर से बीच रास्ते से ही वापस गुरुग्राम लौट आया।

सेक्टर 56 से हुई गिरफ्तारी मंगलवार रात को आरोपी जब अपना सामान लेने के लिए सेक्टर 56 स्थित कमरे पर पहुंचा, तभी क्राइम ब्रांच सेक्टर 43 की टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी की निशानदेही पर दिल्ली के बत्रा अस्पताल स्थित MCD पार्किंग में खड़ी उसकी कार से 49.50 लाख रुपये बरामद कर लिए गए।

क्राइम ब्रांच की टीम इस कार्रवाई को क्राइम ब्रांच सेक्टर 43 के इंचार्ज इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। टीम में ASI देवेंद्र, ASI विक्रम, HC मंजीत, HC अशोक और कांस्टेबल प्रियंक शामिल थे।

आज कोर्ट में पेश होगा आरोपी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस वारदात में कोई अन्य कर्मचारी शामिल था या आरोपी ने अकेले ही पूरी घटना को अंजाम दिया।

उन्होंने गुरुग्राम के सभी व्यापारियों से अपील की है कि बड़ी धनराशि के लेन-देन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जरूर करें।


More From Author

गुरुग्राम में झूठी रेप FIR का बड़ा खुलासा, एयरलाइन की केबिन क्रू गिरफ्तार

भौंडसी में प्लॉट से कॉपर वायर चोरी, क्राइम ब्रांच ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *