गुरुग्राम में फरीदाबाद रोड पर कुछ दिन पहले ट्रॉली बैग में महिला का शव मिला था. फिलहाल महिला के शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.डॉक्टरों ने शव का पोस्टमॉर्टम किया तो पता चला कि महिला कि मौत दम घुटने की वजह से हुई है. हत्यारों ने महिला की हत्या गला दबाकर किया है. इसी वजह से नाक से खून निकला होगा.पोस्टमॉर्टम के दोरान शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं.

महिला को इत्मीनान से मारा गया है, महिला को सोते समय या फिर किसी तरह की बेहोशी के दोरान इत्मीनान से मारा गया है। जिस वजह से वह खुद का बचाव नही कर पाई. पोस्टमॉर्टम करने वासे डॉक्टर द्वारा बताया गया कि महिला ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन नही किया है.
हत्या से पहले महिला को बेहोशी की दवाई या नशीले पदार्थ का सेवन तो नही कराया था. इसकी जांच के लिए बिसरा लेकर लैब में भेजा है. बिसरा रिर्पाट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि महिला कि हत्या करने से पहले उसे कोई नशीले पदार्थ या बेहोश करने की दवा या नशीला पदार्थ तो खिलाई गई थी या नहीं.
पोस्टमॉर्टम रिर्पोट में पता चला है कि शव मिलने से दो से तीन दिन पहले उसकी हत्या की गई है. यानी गुरुवार को महिला का गला दबाकर हत्या हुई है. सुशांत लोक थाना के निरीक्षक मनोज ने बताया कि हत्यारों की तलाश की जा रही है. शव का दाह संस्कार सरकारी खर्च पर मंगलवार को करा दिया गया है.