गुरुग्राम में कांवड़ियों के लिए हाईवे बना ‘विशेष पथ’, पुलिस ने संभाली कमान

सावन माह में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी हजारों शिवभक्त कांवड़ लेकर दिल्ली-एनसीआर से हरिद्वार और अन्य तीर्थ स्थलों की ओर प्रस्थान करेंगे। इस भीड़ को देखते हुए हाईवे और प्रमुख सड़कों पर विशेष व्यवस्था की जा रही है।

हाईवे पर बनेगी कांवड़ लेन
ट्रैफिक पुलिस ने सरहौल टोल से लेकर इफको चौक तक कांवड़ियों के लिए अलग लेन तैयार कर दी है। यह लेन पूरी तरह से श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। जल्द ही सोहना रोड, एमजी रोड और अन्य मुख्य सड़कों पर भी इसी तरह की लेन तैयार की जाएगी।

शिविरों पर पुलिस रहेगी तैनात
हाईवे पर लगने वाले कांवड़ शिविरों पर ट्रैफिक पुलिस की विशेष तैनाती की जाएगी। पीसीआर, राइडर बाइक और जवान चौक-चौराहों पर सुबह-शाम गश्त करते नजर आएंगे ताकि यात्रा में कोई बाधा न आए और ट्रैफिक भी सुचारू रूप से चलता रहे।

इन इलाकों से अधिक रहता है कांवड़ियों का दबाव
गुड़गांव शहर के अलावा बादशाहपुर, सोहना, पटौदी, फर्रुखनगर, मानेसर समेत आसपास के जिलों जैसे रेवाड़ी से भी बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री निकलते हैं। इन इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है।

डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन का बयान

“कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। हर रूट पर पुलिस की तैनाती रहेगी और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा व आमजन को किसी असुविधा से बचाने के लिए हर स्तर पर तैयारी हो रही है।”

More From Author

गर्मी से राहत… पर बारिश ने गुरुग्राम को बनाया जलसमंदर!

खेड़कीदौला टोल की छुट्टी! पचगांव में बनेगा 12 लेन का हाईटेक टोल प्लाजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *