साइबर सिटी या स्विमिंग पूल? गुरुग्राम में रिकॉर्ड बारिश से हाहाकार

GMDA और नगर निगम की तैयारी धरी की धरी रह गई — जनता बेहाल, सिस्टम नाकाम!

साइबर सिटी बनी वाटर सिटी!

गुरुग्राम में बीते 24 घंटे में इस मानसून की सबसे भारी बारिश दर्ज की गई। साइबर सिटी क्षेत्र में 133 मिमी बारिश हुई, जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। नालों की सफाई और जल निकासी को लेकर किए गए दावे सिर्फ कागज़ों तक सीमित रह गए।

मेदांता अंडरपास डूबा, SPR पर ट्रक पलटा, सेक्टर-22 में अंधेरा छाया

  • मेदांता अंडरपास में पानी भर गया, ट्रैफिक बंद
  • सदरन पेरीफेरल रोड धंसी, ट्रक पलट गया
  • सेक्टर-22 में पेड़ गिरे, बिजली गुल
  • सोहना रोड पर गाड़ियां बंद, लोग खुद धक्का लगाकर निकाले
  • दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम, सर्विस लेन नदी बनी

हर साल यही होता है, लेकिन सुधार कुछ नहीं!
स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा:
“नालों की सफाई सिर्फ फोटो के लिए होती है। बारिश आते ही सब बह जाता है – वादे भी और भरोसा भी।”

कहां कितनी बारिश हुई:

  • साइबर सिटी – 133 मिमी
  • वजीराबाद – 122 मिमी
  • कादीपुर – 119 मिमी
  • फरुखनगर – 67 मिमी
  • सोहना – 18 मिमी (सबसे कम)

More From Author

kuda udhan

गुरुग्राम में ‘कचरा आपदा’! सिस्टम फेल, अब इमरजेंसी एक्शन में उतरे अधिकारी

गुड़गांव में भारी बारिश

बारिश ने गुरुग्राम की रफ्तार थामी! वर्क फ्रॉम होम की सलाह जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *