गुरुग्राम के सेक्टर 27 में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई. वहां काम कर रहे कई मजदूर मलबे में दब गए.हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि कुछ लोग घायल हो गए.हादसे में 7 मजदूर बाल बाल बच गए. हादसा उस समय का है जब राजमिस्त्री और मजदूर काम खत्म करके घर जाने की तैयारी कर रहे थे.
तभी मकान के बेसमेंट में दीवार बनाने का काम चल रहा था. अचानक मिट्टी दबने से दीवार गिर गई. जिससे दीवार के पास खड़े चार मजदूर दब गए.वहां मौके पर मौजूद मालिक, ठेकेदार और अन्य मजदूरों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया और दबे मजदूरों को बादर निकाला. घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान एक मजदूर ने दम तोड़ दिया. बाकि दो मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है उनका इलाज चल रहा है.

स्थानीय पार्षद विकास यादव ने बताया कि हाल ही में हुई बारिश के कारण बेसमेंट में पानी जमा होने के कारण बेसमेंट की दीवार गिर गई. हालांकि पास के मकान को नुकसान से बचाने के लिए बेसमेंट में दीवार बनाई जा रही थी तभी यह हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि ठेकेदार और मकान मालिक ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में तत्परता दिखाई.पुल्स ने मामले की जांच शुरु कर दी है.