गुरुग्राम पुलिस को साइबर क्राइम में सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने साइबर क्राइम के एक मामले में आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है.आरोपी ने साइबर ठगों की मदद किया है. उसने ठगों को बैंक खाता उपलब्ध करवा कर 80 हजार रुपए की ठगी में मदद की है.

एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अमन है. अमन से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ठगी में इस्तेमाल बैंक खाते 5 हजार में बेचा था.
उन्होंने बताया कि ठगों द्वारा लोगों को लालच देकर बैंक अकाउंट खरीदे जाते है.इन अकांउंट के एटीएम, ऑनलाइन ट्रॉजैक्शन समेत तमाम जानकारी भी साथ ली जाती थी. जैसे ही ठगी के रुपए आते है ये तुरंत निकाल लेते है. ऐसे में इन्हें पकड़ना चुनौती होता है।