गुरुग्राम में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने निकले एक गिरोह को पुलिस ने दबोच लिया है। हथियारों से लैस इस गैंग में एक पुरुष और दो महिलाएं शामिल थीं – जो चोरी और लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

कौन हैं ये आरोपी?
पुलिस की टीम ने रेड मारकर तीन आरोपियों को मौके पर ही दबोचा
- दीपक – निवासी फिरोजाबाद (उ.प्र.)
- रूपा – निवासी विजय नगर, रोहिणी (दिल्ली)
- अंजू – निवासी विजय नगर, रोहिणी (दिल्ली)
पुलिस टीम ने इन तीनों के पास से ये सामान बरामद किया
- एक देसी पिस्टल
- एक जिंदा कारतूस
- एक लोहे की रॉड
- एक रेड चिली स्प्रे (लाल मिर्च)
ये गिरोह लूटपाट के इरादे से तैयार था, लेकिन गुरुग्राम पुलिस की मुस्तैदी से इनकी प्लानिंग धरी की धरी रह गई।
7 वारदातों का खुलासा और पुराना आपराधिक रिकॉर्ड!
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने गुरुग्राम में 7 चोरियों को अंजाम देने की बात भी कबूली है। इतना ही नहीं दीपक पर पहले से ही 9 केस दर्ज हैं।रूपा पर 1 केस, और अंजू पर 2 केस गुरुग्राम में दर्ज हैं।
हथियार सप्लाई करने वाला आरोपी भी काबू

जांच में पता चला कि दीपक को हथियार सप्लाई करने वाला शख्स दिल्ली का है। पुलिस ने 2 जुलाई को उसे भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान सतेन्द्र निवासी राजीव नगर, बेगमपुर दिल्ली के रुप में की गई है.