CET ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी उड़े 20 मीटर दूर! तेज रफ्तार कार ने मारी भीषण टक्कर

गुरुग्राम में CET परीक्षा ड्यूटी के दौरान एक बड़ा हादसा सामने आया है। ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मी एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों जवान बाइक से उछलकर करीब 20 मीटर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना एमजी रोड स्थित M3M बिल्डिंग के सामने की है। घायलों में एक पुलिसकर्मी का नाम रोहित है जबकि दूसरा हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत तैनात कर्मी कौशल बताया जा रहा है।

दोनों जवान CET परीक्षा केंद्र के पास जाम हटवाने के लिए ड्यूटी पर थे। इसी दौरान एक कार का टायर पंचर हो गया, जिससे लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। रोहित और कौशल इफको चौक से एमजी रोड की ओर पहुंचे और ट्रैफिक क्लीयर कराने में जुटे थे। तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

पुलिसकर्मियों का हाल:

रोहित: पसलियों में फ्रैक्चर
कौशल: सिर और पैर में गंभीर चोटें

दोनों को गुरुग्राम के पार्क अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन खतरे से बाहर नहीं कहा जा सकता।

कार चालक फरार:
हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और आरोपी की पहचान की जा रही है। FIR दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।

More From Author

गुरुग्राम में झाड़ियों से बरामद हुई लाश, हत्या या हादसा?

इस सड़क से गुज़रते हैं तो हो जाइए तैयार, बड़ा बदलाव होने जा रहा है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *